जौनपुर: जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिला वासियों के साथ-साथ तमाम सरकारी दफ्तरों के कर्मचारी भी इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. जनपद के कचहरी स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 8 बैंककर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं शाहगंज के बैंक ऑफ बड़ौदा का पूरा एक दर्जन स्टाफ संक्रमित पाया गया है.
जनपद में 50 से ज्यादा बैंककर्मी कोरोना वायरस संक्रमित हो चुके हैं. अब दूसरे बैंकों में भी इससे हड़कंप मचा हुआ है. फिर भी जनपद के दूसरे बैंक इस संक्रमण से बचने के लिए कोई उपाय नहीं कर रहे हैं. यह लापरवाही कभी भी कर्मचारियों पर भारी पड़ सकती है. जनपद के कुछ बैंकों के बाहर जनधन खातों में आ रहे पैसों के चलते लोगों की भारी भीड़ जुट रही है.
इस भीड़ में न तो कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है, और न ही कोरोना से बचने के वहां इंतजाम किए गए हैं. बैंक के अंदर आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग भी नहीं हो रही है. यह लापरवाही खाता धारकों के साथ-साथ बैंक कर्मियों के लिए भी उतना ही घातक है.
कोविड-19 के दौर में प्रधानमंत्री द्वारा जनधन लाभार्थियों के खातों में लगातार पैसे भेजे जा रहे हैं. जौनपुर में भी 3 लाख से ज्यादा महिलाओं को जनधन खातों में 500 रुपये माहीने की मदद मिल रही है. इन पैसों को पाने के लिए बैंकों के बाहर भीड़ जुट रही है.