जौनपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल इंडिया बनाने की तैयारियों में लगे हुए हैं. इसके चलते गुरुवार को जिले में तीन तहसील के लेखपालों को स्मार्ट फोन वितरित किए गए. लेखपालों का कहना है कि इससे काम में तेजी आएगी, और हम कहीं से भी अपने काम कर सकेंगे.
जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित प्रेक्षागृह में डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगाली और एडीएम आर.पी मिश्रा के नेतृत्व में लेखपालों को स्मार्ट फोन वितरण करने का काम किए गए. सदर, मड़ियाहूं और मछली शहर के लेखपालों को 454 स्मार्टफोन बांटे गए, साथ ही लोकसभा चुनाव के दौरान बूथों की स्थिति के बारे में अधिकारी को सूचित भी कर सकते हैं.
लेखपालों का क्या कहना है :
मड़ियाहूं तहसील के लेखपाल शिव शंकर यादव ने बताया कि हम लोगों को स्मार्टफोन मिलने से काम में तीव्रता आएगी. क्रॉप कटिंग, आय ,जाति और निवास के काम को कही से भी स्मार्टफोन के जरिए कर सकते है. इस फोन के जरिये सूचनाओं के आदान - प्रदान में तेजी आएगी. कोई भी सूचना हम लोगों से मांगी जाएगी तो इससे तुरंत दे दिया जाएगा.
वहीं लेखपाल नाजिम ने बताया कि स्मार्टफोन फोन मिलने से चुनाव में बूथ की जो स्थिति है उसे अधिकारियों को बताने में आसानी होगी. गांव की घटनाएं तहसील तक पहुंचाना और भी आसान होगा.