जौनपुर: लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करने स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर जौनपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गठबंधन को अवसरवादी गठबंधन बताया. उनका कहना था कि गठबंधन में खींचातनी चल रही है. यहां हर कोई प्रधानमंत्री बनना चाहता है और दूसरे की मदद लेना चाह रहा है.
स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जिला अध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसमें 2019 की तैयारियों पर जोर दिया गया. गठबंधन और कांग्रेस में चल रहे खींचतान पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि महागठबंधन किया जाए, लेकिन राहुल गांधी का यह प्रयास पूरा होता नहीं दिख रहा है. मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी उदीयमान हो रही है तो राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की नाव डूबती हुई नजर आ रही है. डूबती हुई नाव को सभी छोड़कर भागना पसंद करते हैं.
सपा-बसपा के गठबंधन के खिलाफ लड़ रही है कांग्रेस
सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मायावती और समाजवादी पार्टी का गठबंधन है. उसके खिलाफ कांग्रेस लड़ रही है. कांग्रेस चाहती है कि सपा-बसपा प्रधानमंत्री बनने के लिए उसका समर्थन करे. वहीं दूसरी तरफ मायावती चाहती हैं कि अगर केंद्र में गठबंधन की सरकार बनती है तो प्रधानमंत्री बनने के लिए कांग्रेस या राहुल गांधी सपोर्ट करें.
हर कोई बनना चाहता है प्रधानमंत्री
उन्होंने कहा कि बंगाल में टीएमसी और कांग्रेस आमने-सामने हैं. अगर विपक्ष की सरकार बनने के कहीं आसार नजर आए तो ममता चाहती हैं कि कांग्रेस उन्हें सपोर्ट करें और कांग्रेस चाहती है कि ममता उन्हें सपोर्ट करें. यही हाल तमिलनाडु में भी है. गठबंधन तो रहा ही नहीं. हमने इस गठबंधन को पहले ही अवसरवादी गठबंधन कहा था. यह अवसरवादियों का एक जमावड़ा है. इनका एक-एक बिखराव जनता के सामने आ रहा है.