ETV Bharat / state

जौनपुर: शीतला चौकिया धाम पहुंच श्रद्धालु बांधते हैं धागा, मन्नतें होती हैं पूरी - chowkia dham jaunpur

यूपी के जौनपुर जिले में नवरात्र के मौके पर शीतला चौकिया धाम में लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए आते हैं. मान्यता है कि पहले यहां दर्शन करने के बाद ही विंध्याचल को जाया जाता है तभी जाकर मन्नत पूरी होती है. भक्त दर्शन करने के बाद एक मन्नत का धागा भी बांधते हैं. जब मन्नत पूरी हो जाती है तो भक्त इसको खोलने के लिए भी आते हैं.

शीतला चौकिया धाम पहुंच श्रद्धालु बांधते हैं धागा.
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 9:42 PM IST

जौनपुर: शीतला चौकिया धाम पूर्वांचल की शक्तिपीठ के रूप में मान्यता मिली है. इस मंदिर की स्थापना लगभग 300 साल पहले देवचंद माली नामक व्यक्ति ने की थी. शीतला मां की मूर्ति को पहले इब्राहिम शाह शर्की ने तोड़ दिया था और फिर इसको गोमती नदी के किनारे फेंक दिया था. हिंदू भक्त देवचंद ने इस मूर्ति को उठाकर एक मिट्टी की चौकी पर स्थापित किया. जिसके बाद इस धाम का नाम चौकिया धाम पड़ गया.

शीतला चौकिया धाम पहुंच श्रद्धालु बांधते हैं धागा.


कैसी हुई शीतला धाम की स्थापना
सिद्ध पीठ के बारे में बताया जाता है कि देवचंद माली नाम के परिवार में शीतला नाम की भक्त महिला थी. उसके पति की अल्प आयु में मृत्यु हो गई इसके बाद वह सती हो गई. उसी सती स्थल पर ईंट की चौकी तथा पत्थर रखकर पूजा-अर्चना करने लगी. इब्राहिम शाह शर्की द्वारा शीतला देवी का मंदिर तोड़ने के बाद मूर्ति को गोमती किनारे फेंक दिया था. जिसको देवचंद माली ने मिट्टी की चौकी पर स्थापित किया. इसके बाद इस धाम को चौकिया धाम कहा जाने लगा और गांव को देवचंदपुर कहा जाने लगा.

इसे भी पढे़ं- गांधी जी के स्वच्छ भारत अभियान को जन आंदोलन बनाने का काम पीएम मोदी ने किया: राजनाथ सिंह

क्या है मान्यता
शीतला चौकिया धाम पूरे पूर्वांचल में शक्तिपीठ के रूप में मान्यता मिली है. जिसके कारण नवरात्र के मौके पर आसपास के 10 जनपदों के लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं. यहां के पुजारी संजय पंडा बताते हैं कि मां शीतला सातों बहनों में सबसे दुलारी है इसलिए यहां पहले दर्शन करने के बाद ही विंध्याचल और मैहर देवी को जाया जाता है तभी जाकर भक्तों की मन्नत पूरी होती है. इसी मान्यता के चलते नवरात्र में लाखों की संख्या में भक्त पहले चौकिया धाम दर्शन करते हैं फिर विंध्याचल और मेहर के लिए जाते हैं.

इसे भी पढे़ं- लखनऊ: गांधी संकल्प यात्रा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिया भाग

मन्नत के लिए भक्त बांधते हैं धागा
शीतला चौकिया धाम में नवरात्र के मौके पर लाखों की संख्या में भीड़ होती है. यह मंदिर हर मौसम में भक्तों के लिए भरा रहता है. यहां आने वाले भक्तों अपनी मन्नत को लेकर मंदिर में एक धागा बांधा जाता है. इस धागा बांधने के बाद में माता उसकी मन्नत को पूरी भी करती है. जब मन्नत पूरी हो जाती है तो भक्त फिर धागे को खोला जाता है. इस मान्यता के चलते ही यहां आने वाले सभी भक्तों धागा बांधते हैं.

जौनपुर: शीतला चौकिया धाम पूर्वांचल की शक्तिपीठ के रूप में मान्यता मिली है. इस मंदिर की स्थापना लगभग 300 साल पहले देवचंद माली नामक व्यक्ति ने की थी. शीतला मां की मूर्ति को पहले इब्राहिम शाह शर्की ने तोड़ दिया था और फिर इसको गोमती नदी के किनारे फेंक दिया था. हिंदू भक्त देवचंद ने इस मूर्ति को उठाकर एक मिट्टी की चौकी पर स्थापित किया. जिसके बाद इस धाम का नाम चौकिया धाम पड़ गया.

शीतला चौकिया धाम पहुंच श्रद्धालु बांधते हैं धागा.


कैसी हुई शीतला धाम की स्थापना
सिद्ध पीठ के बारे में बताया जाता है कि देवचंद माली नाम के परिवार में शीतला नाम की भक्त महिला थी. उसके पति की अल्प आयु में मृत्यु हो गई इसके बाद वह सती हो गई. उसी सती स्थल पर ईंट की चौकी तथा पत्थर रखकर पूजा-अर्चना करने लगी. इब्राहिम शाह शर्की द्वारा शीतला देवी का मंदिर तोड़ने के बाद मूर्ति को गोमती किनारे फेंक दिया था. जिसको देवचंद माली ने मिट्टी की चौकी पर स्थापित किया. इसके बाद इस धाम को चौकिया धाम कहा जाने लगा और गांव को देवचंदपुर कहा जाने लगा.

इसे भी पढे़ं- गांधी जी के स्वच्छ भारत अभियान को जन आंदोलन बनाने का काम पीएम मोदी ने किया: राजनाथ सिंह

क्या है मान्यता
शीतला चौकिया धाम पूरे पूर्वांचल में शक्तिपीठ के रूप में मान्यता मिली है. जिसके कारण नवरात्र के मौके पर आसपास के 10 जनपदों के लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं. यहां के पुजारी संजय पंडा बताते हैं कि मां शीतला सातों बहनों में सबसे दुलारी है इसलिए यहां पहले दर्शन करने के बाद ही विंध्याचल और मैहर देवी को जाया जाता है तभी जाकर भक्तों की मन्नत पूरी होती है. इसी मान्यता के चलते नवरात्र में लाखों की संख्या में भक्त पहले चौकिया धाम दर्शन करते हैं फिर विंध्याचल और मेहर के लिए जाते हैं.

इसे भी पढे़ं- लखनऊ: गांधी संकल्प यात्रा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिया भाग

मन्नत के लिए भक्त बांधते हैं धागा
शीतला चौकिया धाम में नवरात्र के मौके पर लाखों की संख्या में भीड़ होती है. यह मंदिर हर मौसम में भक्तों के लिए भरा रहता है. यहां आने वाले भक्तों अपनी मन्नत को लेकर मंदिर में एक धागा बांधा जाता है. इस धागा बांधने के बाद में माता उसकी मन्नत को पूरी भी करती है. जब मन्नत पूरी हो जाती है तो भक्त फिर धागे को खोला जाता है. इस मान्यता के चलते ही यहां आने वाले सभी भक्तों धागा बांधते हैं.

Intro:जौनपुर।। जनपद का शीतला चौकिया धाम पूर्वांचल की शक्तिपीठ के रूप में मान्यता मिली हुई है । इस मंदिर की स्थापना लगभग 300 साल पहले देवचंद माली नाम के व्यक्ति ने की थी। शीतला मां की मूर्ति को पहले इब्राहिम शाह शर्की ने तोड़ दिया था और फिर इसको गोमती नदी के किनारे फेंक दिया था । वही हिंदू भक्त देवचंद इस मूर्ति को उठाकर एक मिट्टी की चौकी पर स्थापित किया। जिसके बाद इस धाम का नाम चौकिया धाम पड़ गया । वही नवरात्र के मौके पर शीतला चौकिया धाम में लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए आते हैं । वहीं यहां मान्यता है कि पहले यहां दर्शन करने के बाद ही विंध्याचल को जाया जाता है। तभी जाकर मन्नत पूरी होती है। इसी कारण गोरखपुर देवरिया बलिया आजमगढ़ मऊ गाजीपुर समेत जनपदों के श्रद्धालु यहां पर पहुंचते हैं। वही भक्त दर्शन करने के बाद एक मन्नत का धागा भी बांधते हैं । जब मन्नत पूरी हो जाती है तो भक्त इसको खोलने के लिए भी आते हैं।


Body:वीओ।।

कैसी हुई शीतला धाम की स्थापना-

इस सिद्ध पीठ के बारे में बताया जाता है कि देवचंद माली नाम के परिवार में शीतला नाम की भक्त महिला थी। उसके पति की अल्प आयु में मृत्यु हो गई । इसके बाद वह सती हो गई। उसी सती स्थल पर ईद की चौकी तथा पत्थर रखकर देवचंद पूजा-अर्चना करने लगे । यह घटना 1772 के आसपास की बताई जाती है। देवचंद माली इब्राहिम शाह शर्की द्वारा शीतला देवी का मंदिर तोड़ने के बाद मूर्ति को गोमती किनारे फेंक दिया था जिसको उसने मिट्टी की चौकी पर स्थापित किया ।इसके बाद इस धाम को चौकिया धाम कहा जाने लगा और गांव को देवचंदपुर कहा जाने लगा।


क्या है मान्यता- आज शीतला चौकिया धाम पूरे पूर्वांचल मैं शक्तिपीठ के रूप में मान्यता मिली हुई है जिसके कारण नवरात्र के मौके पर आसपास के 10 जनपदों के लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं । यहां के पुजारी संजय पंडा बताते हैं कि मां शीतला सातों बहनों में सबसे दुलारी है । इसलिए यहां पहले दर्शन करने के बाद ही विंध्याचल और मैहर देवी को जाया जाता है । तभी जाकर भक्तों की मन्नत पूरी होती है । इसी मान्यता के चलते नवरात्र में लाखों की संख्या में भक्त पहले चौकिया धाम दर्शन करते हैं फिर विंध्याचल और मेहर के लिए जाते हैं।


मन्नत के लिए भक्त बांधते हैं धागा-

शीतला चौकिया धाम में नवरात्र के मौके पर लाखों की संख्या में भीड़ होती है । वहीं यह मंदिर हर मौसम में भक्तों के लिए भरा रहता है । यहां आने वाले भक्तों अपनी मन्नत को लेकर मंदिर में एक धागा बांधा जाता है। इस धागा बांधने के बाद में माता उसकी मन्नत को पूरी भी करती है । जब मन्नत पूरी हो जाती है तो भक्त फिर धागे को खोलता है। इस मान्यता के चलते ही यहां आने वाले सभी भक्तों धागा बांधते हैं।


Conclusion:मंदिर में दर्शन करने आई निर्मला देवी बताती है कि वह 20 साल से यहां पर दर्शन करने को आ रही है और मां ने उनकी हर मन्नत को पूरी किया है।

बाइट- निर्मला देवी महिला श्रद्धालु


मंदिर के पुजारी संजय पंडा बताते हैं कि इस मंदिर की स्थापना देवचंद माली ने की थी और यहां दर्शन करने के बाद ही विंध्याचल को जाते हैं। तभी जाकर मनौती पूरी होती है।

बाइट- संजय पंडा- मंदिर पुजारी


पीटीसी


Dharmendra singh
jaunpur
9044681067


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.