ETV Bharat / state

जौनपुर: शहीद राम दुलारे सिंह का मनाया गया 77वां शहादत दिवस, स्मारक न बनने पर छलका दर्द

उत्तर प्रदेश के जौनपुर की मछलीशहर तहसील परिसर में शहीद राम दुलारे सिंह को 77वें शहादत दिवस मनाया गया. लक्ष्मीबाई बिग्रेड के कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर शहीद रामदुलारे को श्रद्वासुमन अर्पित किए. देश के आजाद होने के बाद भी तहसील परिसर में शहीद का अभी तक स्मारक नहीं बन सका है.

author img

By

Published : Aug 19, 2019, 3:22 PM IST

शहीद राम दुलारे सिंह का मनाया गया 77वां शहादत दिवस.

जौनपुर: जिले की मछलीशहर तहसील परिसर में शहीद राम दुलारे सिंह को 77वें शहादत दिवस पर श्रद्वाजंलि दी गई.19 अगस्त 1942 को तहसील परिसर में भारतीय तिरंगा लहराते समय राम दुलारे सिंह शहीद हो गए थे. देश के आजाद होने के बाद भी तहसील परिसर में शहीद का अभी तक स्मारक न बनने पर लक्ष्मीबाई बिग्रेड की अध्यक्ष मंजीत कौर भावुक हो गई.

शहीद राम दुलारे सिंह का मनाया गया 77वां शहादत दिवस.

इसे भी पढ़ें- आज के दिन ही वीर सपूतों की शहादत से 'लाल' हो गया था लालबाग पार्क

शहीद राम दुलारे सिंह का 77वां शहादत दिवस-

  • मछलीशहर तहसील परिसर में शहीद राम दुलारे सिंह का 77 वां शहादत दिवस मनाया गया.
  • इस दौरान लक्ष्मीबाई बिग्रेड के सदस्यों द्वारा उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए.
  • आज के दिन 19 अगस्त 1942 को तहसील परिसर में भारतीय तिरंगा लहराते समय अंग्रेजों की गोली से शहीद हो गए थे.
  • देश के 73 वर्ष आजाद होने के बाद भी उनका तहसील परिसर में स्मारक तक नहीं बन सका है.
  • लक्ष्मीबाई बिग्रेड की अध्यक्ष शासन प्रशासन पर अपनी भड़ास निकालते हुए भावुक हो गई.
  • शहीद राम दुलारे सिंह का स्मारक बनवाने के लिए शासन एंव प्रशासन से हर वर्ष मांग की जाती है.

आज राम दुलारे सिंह का 77 वां शहादत दिवस है. आज के ही दिन 19 अगस्त 1942 भारतीय तिरंगा लहराते समय शहीद हुए थे. लक्ष्मीबाई बिग्रेड हिंदुस्तान सोशलिस्ट आर्मी की तरफ से हर साल शहादत मनाया जाता है. हर साल हम लोग मेज पर उनकी प्रतिमा रखकर शहादत दिवस मनाते है. शासन से हर वर्ष शहीद का स्मारक बनवाने की मांग की जाती है, लेकिन शासन एंव प्रशासन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
-मंजीत कौर, अध्यक्ष, लक्ष्मीबाई बिग्रेड

जौनपुर: जिले की मछलीशहर तहसील परिसर में शहीद राम दुलारे सिंह को 77वें शहादत दिवस पर श्रद्वाजंलि दी गई.19 अगस्त 1942 को तहसील परिसर में भारतीय तिरंगा लहराते समय राम दुलारे सिंह शहीद हो गए थे. देश के आजाद होने के बाद भी तहसील परिसर में शहीद का अभी तक स्मारक न बनने पर लक्ष्मीबाई बिग्रेड की अध्यक्ष मंजीत कौर भावुक हो गई.

शहीद राम दुलारे सिंह का मनाया गया 77वां शहादत दिवस.

इसे भी पढ़ें- आज के दिन ही वीर सपूतों की शहादत से 'लाल' हो गया था लालबाग पार्क

शहीद राम दुलारे सिंह का 77वां शहादत दिवस-

  • मछलीशहर तहसील परिसर में शहीद राम दुलारे सिंह का 77 वां शहादत दिवस मनाया गया.
  • इस दौरान लक्ष्मीबाई बिग्रेड के सदस्यों द्वारा उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए.
  • आज के दिन 19 अगस्त 1942 को तहसील परिसर में भारतीय तिरंगा लहराते समय अंग्रेजों की गोली से शहीद हो गए थे.
  • देश के 73 वर्ष आजाद होने के बाद भी उनका तहसील परिसर में स्मारक तक नहीं बन सका है.
  • लक्ष्मीबाई बिग्रेड की अध्यक्ष शासन प्रशासन पर अपनी भड़ास निकालते हुए भावुक हो गई.
  • शहीद राम दुलारे सिंह का स्मारक बनवाने के लिए शासन एंव प्रशासन से हर वर्ष मांग की जाती है.

आज राम दुलारे सिंह का 77 वां शहादत दिवस है. आज के ही दिन 19 अगस्त 1942 भारतीय तिरंगा लहराते समय शहीद हुए थे. लक्ष्मीबाई बिग्रेड हिंदुस्तान सोशलिस्ट आर्मी की तरफ से हर साल शहादत मनाया जाता है. हर साल हम लोग मेज पर उनकी प्रतिमा रखकर शहादत दिवस मनाते है. शासन से हर वर्ष शहीद का स्मारक बनवाने की मांग की जाती है, लेकिन शासन एंव प्रशासन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
-मंजीत कौर, अध्यक्ष, लक्ष्मीबाई बिग्रेड

Intro:मछलीशहर तहसील परिसर में शहीद रामदुलारे सिंह को 77 वे शहादत दिवस पर श्रद्वाजंलि दी गई,19 अगस्त 1942 को तहसील परिसर में भारतीय तिरंगा लहराते समय रामदुलारे सिंह शहीद हो गए थे,देश के आजाद होने के बाद भी तहसील परिसर में शहीद का अभी तक स्मारक न बनने पर लक्ष्मीबाई विग्रेड की अध्यक्ष मंजीत कौर भावुक हो गई,शासन प्रशासन से हर वर्ष स्मारक बनवाने की करती है माग।Body:मछलीशहर तहसील परिसर में शहीद रामदुलारे सिंह का 77 वा शहादत दिवस मनाया गया,इस दौरान लक्ष्मीबाई विग्रेड के सदस्यों द्वारा उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मोमबत्ती जलाने के बाद श्रद्वासुमन अर्पित की गई,आज के दिन 19 अगस्त 1942 को तहसील परिसर में भारतीय तिरंगा लहराते समय अंग्रेजो द्वारा उनको गोली मार दिया था और वे शाहिद हो गए,देश के 73 वर्ष आजाद होने के बाद भी उनका तहसील परिसर में स्तम्भ तक नही बन सका,जिसका दर्द लक्ष्मीबाई विग्रेड के अध्यक्ष में देखने को मिली और शासन प्रशासन पर अपनी भड़ास निकालते हुए भावुक हो गई।जबकि शाहिद रामदुलारे सिंह का स्तम्भ बनवाने के लिए शासन एंव प्रशासन से हर वर्ष माग की जाती है।

वाइट
आज रामदुलारे सिंह का 77 वा शहादत दिवस है,आज के ही दिन 19 अगस्त 1942 को यूनियन जैक का झंडा उखाड़ कर फेकने के भारतीय तिरंगा लहराते समय शहीद हुए थे, लक्ष्मीबाई विग्रेड हिंदुस्तान सोसलिस्ट आर्मी की तरफ से हर साल शहादत मनाया जाता है,हर साल हम लोग मेज पर उनकी प्रतिमा रखकर शहादत दिवस मनाते है,शासन एंव प्रशासन से हर वर्ष शहीद का स्मारक बनवाने की माग की जाती है लेकिन शासन एंव प्रशासन अभी तक कोई कार्यवाही नही की।
मंजीत कौर
अध्यक्ष
लक्ष्मीबाई विग्रेड एंव हिंदुस्तान रिपब्लिकन आर्मीConclusion:अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.