जौनपुर: जिले की मछलीशहर तहसील परिसर में शहीद राम दुलारे सिंह को 77वें शहादत दिवस पर श्रद्वाजंलि दी गई.19 अगस्त 1942 को तहसील परिसर में भारतीय तिरंगा लहराते समय राम दुलारे सिंह शहीद हो गए थे. देश के आजाद होने के बाद भी तहसील परिसर में शहीद का अभी तक स्मारक न बनने पर लक्ष्मीबाई बिग्रेड की अध्यक्ष मंजीत कौर भावुक हो गई.
इसे भी पढ़ें- आज के दिन ही वीर सपूतों की शहादत से 'लाल' हो गया था लालबाग पार्क
शहीद राम दुलारे सिंह का 77वां शहादत दिवस-
- मछलीशहर तहसील परिसर में शहीद राम दुलारे सिंह का 77 वां शहादत दिवस मनाया गया.
- इस दौरान लक्ष्मीबाई बिग्रेड के सदस्यों द्वारा उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए.
- आज के दिन 19 अगस्त 1942 को तहसील परिसर में भारतीय तिरंगा लहराते समय अंग्रेजों की गोली से शहीद हो गए थे.
- देश के 73 वर्ष आजाद होने के बाद भी उनका तहसील परिसर में स्मारक तक नहीं बन सका है.
- लक्ष्मीबाई बिग्रेड की अध्यक्ष शासन प्रशासन पर अपनी भड़ास निकालते हुए भावुक हो गई.
- शहीद राम दुलारे सिंह का स्मारक बनवाने के लिए शासन एंव प्रशासन से हर वर्ष मांग की जाती है.
आज राम दुलारे सिंह का 77 वां शहादत दिवस है. आज के ही दिन 19 अगस्त 1942 भारतीय तिरंगा लहराते समय शहीद हुए थे. लक्ष्मीबाई बिग्रेड हिंदुस्तान सोशलिस्ट आर्मी की तरफ से हर साल शहादत मनाया जाता है. हर साल हम लोग मेज पर उनकी प्रतिमा रखकर शहादत दिवस मनाते है. शासन से हर वर्ष शहीद का स्मारक बनवाने की मांग की जाती है, लेकिन शासन एंव प्रशासन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
-मंजीत कौर, अध्यक्ष, लक्ष्मीबाई बिग्रेड