जौनपुर : जिले में विभिन्न समस्याओं को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ ने बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया. इस दौरान शिक्षकों ने विभाग की उदासीनता के कारण एनपीएस कटौती और राज्य अंश की करोड़ों की धनराशि शिक्षकों के खाते में नहीं भेजने को लेकर जमकर नारेबाजी की.
शिक्षकों ने दिया धरना
माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सरोज सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया गया. इस संबंध में 6 सूत्रीय ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा गया. शिक्षकों का कहना है कि विभाग की उदासीनता के कारण एनपीएस कटौती और राज्य अंश की करोड़ों की धनराशि शिक्षकों के खाते में नहीं भेजी गई. इसे लेकर शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के अंदर जमकर नारेबाजी की. शिक्षकों का आरोप है कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की गड़बड़ी का पर्याय बन चुका है.
सेवानिवृत्त देय का शत प्रतिशत प्रेषण सुनिश्चित करने की मांग
माध्यमिक शिक्षक संघ ने कहा कि एनपीएस की कटौती और राज्य अंश से संबंधित राशि उनके खाते में भेजा जाना सुनिश्चित कराया जाए. इसके अलावा 31 मार्च 2021 को अवकाश ग्रहण करने वाले शिक्षकों को सेवानिवृत्त देय का शत प्रतिशत प्रेषण भी सुनिश्चित हो. इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने 15 दिनों के भीतर सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. जिसके बाद अध्यक्ष सरोज सिंह ने धरना स्थगित करने की घोषणा की.