जौनपुर: कोरोना का ग्राफ लगातार अब पूरे देश में तेजी से ऊपर बढ़ रहा है. वहीं इस वायरस की चपेट में आम से लेकर खास हर कोई आ चुका है. इसी कड़ी में राजनीति में शामिल बड़े-बड़े चेहरे भी अब कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. सपा से शाहगंज के विधायक एवं पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई की रिपोर्ट आज कोरोना पॉजिटिव आई है.
सपा विधायक के कोरोना पॉजिटिव मिलने से जनपद में सपा के कार्यकर्ताओं में दहशत का माहौल है. बता दें कि बीते तीन-चार दिनों के भीतर सपा विधायक पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव की अंत्येष्टि में भी शामिल हुए थे और फिर अगले दिन सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के साथ पत्रकार वार्ता में भी उन्होंने हिस्सा लिया था.
सपा विधायक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके नजदीकी लोग अपने-अपने घरों में क्वारंटाइन हो गए हैं. आपको बता दें कि जौनपुर जनपद में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है. जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 440 पहुंच चुकी है.
वहीं, इस संख्या में सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूर शामिल हैं लेकिन अब कोरोना की चपेट से राजनेता भी नहीं बच पा रहे हैं. आज शाहगंज के सपा विधायक एवं पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. उनकी जांच लखनऊ में ही हुई थी और उन्हें लखनऊ में ही भर्ती कराया गया है. संक्रमित पाए सपा विधायक ने भदेठी गांव का दौरा भी किया था. साथ ही पत्रकार वार्ता में भी शामिल हुए थे.