ETV Bharat / state

जौनपुर: विश्वविद्यालय के बाद प्राथमिक विद्यालय का हुआ भगवाकरण

author img

By

Published : Sep 10, 2019, 7:42 AM IST

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक प्राथमिक विद्यालय के भगवाकरण का मामला सामने आया है. पूरे मामले में प्रधानाचार्य ने बताया कि चुनाव के समय प्रधान ने ही रंग का चुनाव किया था. जिसके बाद रंग-रोगन कराया गया है.

प्राथमिक विद्यालय का हुआ भगवाकरण.

जौनपुर: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनते ही सरकारी संस्थाओं का भगवाकरण तेजी से किया जा रहा है . जौनपुर में विश्वविद्यालय एवं सामूहिक शौचालय के बाद प्राथमिक विद्यालय का भी भगवाकरण किया जा रहा है.

प्राथमिक विद्यालय का हुआ भगवाकरण

प्राथमिक विद्यालय का हुआ भगवाकरण-

  • प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद भगवाकरण तेजी से बढ़ा है.
  • प्राथमिक विद्यालय बक्सा को भगवा रंग में रंगा गया है.
  • सरकारी इमारतों से शुरू हुआ भगवाकरण अब परिषदीय विद्यालयों तक जा पहुंचा है.
  • जौनपुर के परिषदीय स्कूल अब तेजी से भगवा रंग में रंगे जा रहे हैं.
  • सरकार की भगवाकरण की पहचान के चलते स्कूलों को भगवा रंग में रंगने का सिलसिला शुरू हुआ है.

ये भी पढ़ें:-लखनऊ नगर निगम की बड़ी लापरवाही, दिन में हाईवे पर जलती रहती हैं लाइटें

कुछ स्कूलों में भगवाकरण तो कुछ ने पैरेट कलर से कराया जा रहा है. यह ऊपर से आया था इसमें इंग्लिश स्कूल को भी करवाया गया है. नए रंग से बच्चों में रोचकता बढ़ती है एवं पढ़ने में मन भी लगता है.
-वेद प्रकाश अध्यापक
चुनाव के समय प्रधान ने हीं इस रंग का निर्णय लिया था. इसके पहले किसी और रंग से रंगवाया गया था. जो अच्छा नहीं लगा था जिसके बाद इस रंग में हमारे और प्रधान के मन से रंग रोगन किया गया है.
-इंद्रा कला सिंह,प्रधानाध्यापक

जौनपुर: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनते ही सरकारी संस्थाओं का भगवाकरण तेजी से किया जा रहा है . जौनपुर में विश्वविद्यालय एवं सामूहिक शौचालय के बाद प्राथमिक विद्यालय का भी भगवाकरण किया जा रहा है.

प्राथमिक विद्यालय का हुआ भगवाकरण

प्राथमिक विद्यालय का हुआ भगवाकरण-

  • प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद भगवाकरण तेजी से बढ़ा है.
  • प्राथमिक विद्यालय बक्सा को भगवा रंग में रंगा गया है.
  • सरकारी इमारतों से शुरू हुआ भगवाकरण अब परिषदीय विद्यालयों तक जा पहुंचा है.
  • जौनपुर के परिषदीय स्कूल अब तेजी से भगवा रंग में रंगे जा रहे हैं.
  • सरकार की भगवाकरण की पहचान के चलते स्कूलों को भगवा रंग में रंगने का सिलसिला शुरू हुआ है.

ये भी पढ़ें:-लखनऊ नगर निगम की बड़ी लापरवाही, दिन में हाईवे पर जलती रहती हैं लाइटें

कुछ स्कूलों में भगवाकरण तो कुछ ने पैरेट कलर से कराया जा रहा है. यह ऊपर से आया था इसमें इंग्लिश स्कूल को भी करवाया गया है. नए रंग से बच्चों में रोचकता बढ़ती है एवं पढ़ने में मन भी लगता है.
-वेद प्रकाश अध्यापक
चुनाव के समय प्रधान ने हीं इस रंग का निर्णय लिया था. इसके पहले किसी और रंग से रंगवाया गया था. जो अच्छा नहीं लगा था जिसके बाद इस रंग में हमारे और प्रधान के मन से रंग रोगन किया गया है.
-इंद्रा कला सिंह,प्रधानाध्यापक

Intro:जौनपुर | उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनते ही सरकारी संस्थाओं का भगवाकरण तेजी से किया जा रहा है . अब इससे शिक्षण संस्थाएं भी अछूता नहीं रह गई. जौनपुर में विश्वविद्यालय एवं सामूहिक शौचालय के बाद प्राथमिक विद्यालय का भी भगवाकरण किया जा रहा है . पूरे मामले में प्रधानाचार्य ने बताया कि चुनाव के समय प्रधान ने ही रंग का चुनाव किया था. जिसके बाद रंग- रोगन कराया गया.

Body:वीओ - प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद भगवाकरण तेजी से बढ़ा है. सरकारी इमारतों से शुरू हुआ भगवाकरण अब परिषदीय विद्यालयों तक जा पहुंचा है. जौनपुर के परिषदीय स्कूल अब तेजी से भगवा रंग में रंगे जा रहे हैं . इसके लिए कोई सरकारी आदेश नहीं है . लेकिन योगी सरकार की भगवाकरण की पहचान के चलते स्कूलों को भगवा रंग में रंगने का सिलसिला शुरू हुआ है. प्राथमिक विद्यालय बक्सा को भगवा रंग में रंगा गया है. जबकि यहां की प्रधानाध्यापिका ने बताया स्कूल को भगवा रंग में प्रधान में रखवाया हैConclusion:स्कूल के अध्यापक वेद प्रकाश ने बताया कि कुछ स्कूलों में भगवाकरण तो कुछ ने पैरेट कलर से कराया जा रहा है. यह ऊपर से आया था इसमें इंग्लिश स्कूल को भी करवाया गया है. नए कलर से बच्चों में रोचकता बढ़ती है एवं पढ़ने में मन भी लगता है. प्रधानाचार्य इन्द्रकला सिंह ने बताया कि चुनाव के समय प्रधान ने हीं इस कलर का डिसीजन लिया था. इसके पहले किसी और कलर से रंगवाया गया था. जो अच्छा नहीं लगा था जिसके बाद इस कलर में हमारे और प्रधान के मन से रंग रोगन किया गया है.

बाईट - वेद प्रकाश ( अध्यापक)

बाईट - इंद्रा कला सिंह ( प्रधानाध्यापक)

नोट्स - पीटीसी, दो स्कूल का भगवाकरण का शॉट,

Thanks & Regards
Surendra Kumar Gupta
8052323232, 7499077473
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.