जौनपुर: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनते ही सरकारी संस्थाओं का भगवाकरण तेजी से किया जा रहा है . जौनपुर में विश्वविद्यालय एवं सामूहिक शौचालय के बाद प्राथमिक विद्यालय का भी भगवाकरण किया जा रहा है.
प्राथमिक विद्यालय का हुआ भगवाकरण-
- प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद भगवाकरण तेजी से बढ़ा है.
- प्राथमिक विद्यालय बक्सा को भगवा रंग में रंगा गया है.
- सरकारी इमारतों से शुरू हुआ भगवाकरण अब परिषदीय विद्यालयों तक जा पहुंचा है.
- जौनपुर के परिषदीय स्कूल अब तेजी से भगवा रंग में रंगे जा रहे हैं.
- सरकार की भगवाकरण की पहचान के चलते स्कूलों को भगवा रंग में रंगने का सिलसिला शुरू हुआ है.
ये भी पढ़ें:-लखनऊ नगर निगम की बड़ी लापरवाही, दिन में हाईवे पर जलती रहती हैं लाइटें
कुछ स्कूलों में भगवाकरण तो कुछ ने पैरेट कलर से कराया जा रहा है. यह ऊपर से आया था इसमें इंग्लिश स्कूल को भी करवाया गया है. नए रंग से बच्चों में रोचकता बढ़ती है एवं पढ़ने में मन भी लगता है.
-वेद प्रकाश अध्यापक
चुनाव के समय प्रधान ने हीं इस रंग का निर्णय लिया था. इसके पहले किसी और रंग से रंगवाया गया था. जो अच्छा नहीं लगा था जिसके बाद इस रंग में हमारे और प्रधान के मन से रंग रोगन किया गया है.
-इंद्रा कला सिंह,प्रधानाध्यापक