जौनपुरः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अपील पर बदलापुर क्षेत्र में संघ कार्यकर्ताओं ने कोरोना से जंग में अनुष्ठान आयोजित किया. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने भी यज्ञ में आहुति दी.
अक्षय तृतीया के मौके पर स्वयंसेवकों ने कोरोना के प्रभाव को नष्ट करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान दिया गया. कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. वहीं इस बार अक्षय तृतीया पूरे देश में लोगों ने घरों में रहकर ही मनाया.
अक्षय तृतीया के मौके पर सोना चांदी खरीदना और मंदिरों में हवन पूजन करना शुभ माना जाता है. वहीं इस मौके पर बदलापुर विधायक ने जनसम्पर्क कार्यालय पर कोरोना के नाश के लिए अनुष्ठान किया. इस दौरान कई पदाधिकारियों ने हवन में आहुति दी.