जौनपुर: बाजार में इन दिनों प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. जौनपुर के बाजारों में प्याज के दाम ₹40 से लेकर ₹50 तक जा पहुंचे हैं, जिसके चलते प्याज वाले लोगों के आंसू कुछ ज्यादा ही निकल रहे हैं. वहीं इन दिनों बाजार में सेब के दामों में काफी गिरावट आई है, जिसके चलते अब ग्राहक के सामने सेब और प्याज के दाम बराबर हो गए हैं. ऐसी स्थिति में लोग प्याज की बजाय सेब को ज्यादा खाना पसंद कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें - आलू-प्याज की बढती कीमतों पर जानिए देश की राय
महंगे हुए प्याज तो सेब बना साथी-
जिले में प्याज का दाम खाने के स्वाद को बिगाड़ रहा है. बीते एक सप्ताह में प्याज का दाम बढ़कर 20 रुपए प्रति किलो से 50 रुपए प्रति किलो पहुंच गया है. वहीं सेब के दाम बीते एक महीनें में 200 रुपये से घटकर 50 रुपए किलो पर आ गए हैं. ऐसे में लोगों ने प्याज के बजाय सेब खाकर सेहत बनाने की ओर रुख कर लिया है.
बाजार में प्याज के दुकानदार मायूस हैं, क्योंकि महंगे दामों के चलते लोगों ने प्याज से दूरी बना ली है. वहीं सेब के दुकानदार काफी खुश दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि सेब की बिक्री में इन दिनों काफी इजाफा हुआ है.