ETV Bharat / state

...महंगे प्याज ने निकाले आंसू, अब सस्ते सेब खाकर सेहत बनाने में जुटे लोग

उत्तर प्रदेश के जौनपुर के बाजारों में इन दिनों प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. वहीं सेब के दाम भी प्याज के दाम के ही बराबर हो गए हैं. इस वजह से लोग प्याज के बजाय सेब की जमकर खरीददारी कर रहे हैं.

प्याज की बढ़ती कीमत ने बिगाड़ा स्वाद का जायका.
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 11:51 AM IST

जौनपुर: बाजार में इन दिनों प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. जौनपुर के बाजारों में प्याज के दाम ₹40 से लेकर ₹50 तक जा पहुंचे हैं, जिसके चलते प्याज वाले लोगों के आंसू कुछ ज्यादा ही निकल रहे हैं. वहीं इन दिनों बाजार में सेब के दामों में काफी गिरावट आई है, जिसके चलते अब ग्राहक के सामने सेब और प्याज के दाम बराबर हो गए हैं. ऐसी स्थिति में लोग प्याज की बजाय सेब को ज्यादा खाना पसंद कर रहे हैं.

प्याज की बढ़ती कीमत ने बिगाड़ा स्वाद का जायका.

इसे भी पढ़ें - आलू-प्याज की बढती कीमतों पर जानिए देश की राय

महंगे हुए प्याज तो सेब बना साथी-
जिले में प्याज का दाम खाने के स्वाद को बिगाड़ रहा है. बीते एक सप्ताह में प्याज का दाम बढ़कर 20 रुपए प्रति किलो से 50 रुपए प्रति किलो पहुंच गया है. वहीं सेब के दाम बीते एक महीनें में 200 रुपये से घटकर 50 रुपए किलो पर आ गए हैं. ऐसे में लोगों ने प्याज के बजाय सेब खाकर सेहत बनाने की ओर रुख कर लिया है.

बाजार में प्याज के दुकानदार मायूस हैं, क्योंकि महंगे दामों के चलते लोगों ने प्याज से दूरी बना ली है. वहीं सेब के दुकानदार काफी खुश दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि सेब की बिक्री में इन दिनों काफी इजाफा हुआ है.

जौनपुर: बाजार में इन दिनों प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. जौनपुर के बाजारों में प्याज के दाम ₹40 से लेकर ₹50 तक जा पहुंचे हैं, जिसके चलते प्याज वाले लोगों के आंसू कुछ ज्यादा ही निकल रहे हैं. वहीं इन दिनों बाजार में सेब के दामों में काफी गिरावट आई है, जिसके चलते अब ग्राहक के सामने सेब और प्याज के दाम बराबर हो गए हैं. ऐसी स्थिति में लोग प्याज की बजाय सेब को ज्यादा खाना पसंद कर रहे हैं.

प्याज की बढ़ती कीमत ने बिगाड़ा स्वाद का जायका.

इसे भी पढ़ें - आलू-प्याज की बढती कीमतों पर जानिए देश की राय

महंगे हुए प्याज तो सेब बना साथी-
जिले में प्याज का दाम खाने के स्वाद को बिगाड़ रहा है. बीते एक सप्ताह में प्याज का दाम बढ़कर 20 रुपए प्रति किलो से 50 रुपए प्रति किलो पहुंच गया है. वहीं सेब के दाम बीते एक महीनें में 200 रुपये से घटकर 50 रुपए किलो पर आ गए हैं. ऐसे में लोगों ने प्याज के बजाय सेब खाकर सेहत बनाने की ओर रुख कर लिया है.

बाजार में प्याज के दुकानदार मायूस हैं, क्योंकि महंगे दामों के चलते लोगों ने प्याज से दूरी बना ली है. वहीं सेब के दुकानदार काफी खुश दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि सेब की बिक्री में इन दिनों काफी इजाफा हुआ है.

Intro:जौनपुर।। बाजार में इन दिनों प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं। जौनपुर के बाजारों में प्याज के दाम ₹40 से लेकर ₹50 तक जा पहुंचे हैं जिसके चलते प्याज खाते समय अब लोगों के आंसू कुछ ज्यादा ही निकल रहे हैं। वहीं इन दिनों बाजार में सेब के दामों में काफी गिरावट आई है जिसके चलते अब ग्राहक के सामने सेब और प्याज के दाम बराबर हो गए हैं । ऐसी स्थिति में लोग प्याज की बजाय सेब को ज्यादा खाना पसंद कर रहे हैं। महंगा होने की वजह से थोड़े से प्याज में तो काम चलाया जा सकता है । वही सेब खाकर सेहत जरूर बन जाएगी। ऐसे में लोग सेब की खूब खरीदारी कर रहे हैं। वहीं सेब के दुकानदार भी काफी खुश हैं क्योंकि उनकी बिक्री में चार चांद लग गए हैं।


Body:वीओ।। बाजार में इन दिनों प्याज और सेब के दाम बरा बरा पहुंचे हैं । जहां प्याज के दाम बीते 1 सप्ताह में बढ़कर ₹20 प्रति किलो से ₹50 प्रति किलो तक आ पहुंचा है तो वहीं अब सेव के दाम बीते 1 महीने में ₹200 किलो से घटकर ₹50 किलो पर बिक रहा है । ऐसी स्थिति में प्याज खाने वाले ग्राहक सेब खाकर सेहत बना रहे हैं। बाजार में जहां प्याज के दुकानदार मायूस हैं क्योंकि महंगे दामों के चलते लोगों ने प्याज से दूरी बना ली है। वहीं सेब के दुकानदार काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। सेब की बिक्री इन दिनों काफी बढ़ी है जिसके चलते हैं दुकानदार का मुनाफा भी बढ़ा है। वही सेब दुकानदार पंकज ने बताया कि सेव की बिक्री काफी बढ़ी है। वहीं प्याज खाने से बेहतर है कि सेब खाया जाए। ऐसा ग्राहक सोच रहे हैं।


Conclusion:बाजार में प्याज के दाम से मायूस होकर ग्राहक धर्मराज ने सेब खरीदा । वह बता रहे हैं की प्याज के दाम और सेब के नाम बराबर आ पहुंचे हैं । ऐसी स्थिति में प्याज खाने से बेहतर है कि सेब खाकर सेहत बनाई जाए।

बाइट-धर्मराज-ग्राहक
बाइट-पंकज सोनकर-सेब दुकानदार

पीटीसी

Dharmendra singh
jaunpur
9044681067
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.