जौनपुरः पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे गोरखपुर सांसद और अभिनेता रवि किशन के बड़े भाई रमेश किशन शुक्ला का शुक्रवार को दोपहर दिल्ली एम्स में निधन हो गया. एम्स ने निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि रमेश किशन पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे, वो कई तरह की बीमारियों से ग्रसित थे. अभिनेता ने खुद ट्वीट कर भी इसकी जानकारी दी है.
-
दुःखद समाचार..!
— Ravi Kishan (@ravikishann) March 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज मेरे बड़े भाई श्री रमेश शुक्ला जी का एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में दुःखद निधन हो गया है l
बहुत कोशिश किया पर बड़े भईया को नहीं बचा सका, पिता जी के बाद बड़े भाई का जाना पीड़ा दायक
महादेव आपको अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें l
कोटि कोटि नमन l
ओम शांति 🙏 pic.twitter.com/1EZr2vD6Hs
">दुःखद समाचार..!
— Ravi Kishan (@ravikishann) March 30, 2022
आज मेरे बड़े भाई श्री रमेश शुक्ला जी का एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में दुःखद निधन हो गया है l
बहुत कोशिश किया पर बड़े भईया को नहीं बचा सका, पिता जी के बाद बड़े भाई का जाना पीड़ा दायक
महादेव आपको अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें l
कोटि कोटि नमन l
ओम शांति 🙏 pic.twitter.com/1EZr2vD6Hsदुःखद समाचार..!
— Ravi Kishan (@ravikishann) March 30, 2022
आज मेरे बड़े भाई श्री रमेश शुक्ला जी का एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में दुःखद निधन हो गया है l
बहुत कोशिश किया पर बड़े भईया को नहीं बचा सका, पिता जी के बाद बड़े भाई का जाना पीड़ा दायक
महादेव आपको अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें l
कोटि कोटि नमन l
ओम शांति 🙏 pic.twitter.com/1EZr2vD6Hs
रवि किशन ने ट्वीट किया है कि ' दुःखद समाचार..! आज मेरे बड़े भाई श्री रमेश शुक्ला जी का एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में दुःखद निधन हो गया है. बहुत कोशिश किया पर बड़े भईया को नहीं बचा सका. पिता जी के बाद बड़े भाई का जाना पीड़ा दायक, महादेव आपको अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. कोटि कोटि नमन.
इसे भी पढ़ें-क्या सपा को गच्चा देंगे चाचा! शपथ लेने के बाद शिवपाल ने सीएम योगी से की मुलाकात
गौरतलब है कि जौनपुर के रहने वाले हैं. उनके पिता श्याम नारायण शुक्ल गांव में पुजारी थे व माता जड़ावती थी. रवि किशन कुल तीन भाई और 2 बहन हैं. मृतक रमेश किशन रवि किशन से बड़े थे. रवि किशन के मीडिया प्रभारी ने बताया कि रमेश किशन का इलाज के दौरान दिल्ली के एम्स में मौत हो गई.