ETV Bharat / state

रवि किशन के बड़े भाई का इलाज के दौरान दिल्ली एम्स में निधन - ramesh kishan died in aiims delhi

गोरखपुर सांसद और अभिनेता रवि किशन के बड़े भाई रमेश किशन शुक्ला का शुक्रवार को दोपहर दिल्ली एम्स में निधन हो गया. वह काफी समय से बीमार चल रहे थे.

रवि किशन के भाई की मौत.
रवि किशन के भाई की मौत.
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 10:02 PM IST

जौनपुरः पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे गोरखपुर सांसद और अभिनेता रवि किशन के बड़े भाई रमेश किशन शुक्ला का शुक्रवार को दोपहर दिल्ली एम्स में निधन हो गया. एम्स ने निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि रमेश किशन पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे, वो कई तरह की बीमारियों से ग्रसित थे. अभिनेता ने खुद ट्वीट कर भी इसकी जानकारी दी है.

  • दुःखद समाचार..!
    आज मेरे बड़े भाई श्री रमेश शुक्ला जी का एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में दुःखद निधन हो गया है l
    बहुत कोशिश किया पर बड़े भईया को नहीं बचा सका, पिता जी के बाद बड़े भाई का जाना पीड़ा दायक
    महादेव आपको अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें l
    कोटि कोटि नमन l
    ओम शांति 🙏 pic.twitter.com/1EZr2vD6Hs

    — Ravi Kishan (@ravikishann) March 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रवि किशन ने ट्वीट किया है कि ' दुःखद समाचार..! आज मेरे बड़े भाई श्री रमेश शुक्ला जी का एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में दुःखद निधन हो गया है. बहुत कोशिश किया पर बड़े भईया को नहीं बचा सका. पिता जी के बाद बड़े भाई का जाना पीड़ा दायक, महादेव आपको अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. कोटि कोटि नमन.

इसे भी पढ़ें-क्या सपा को गच्चा देंगे चाचा! शपथ लेने के बाद शिवपाल ने सीएम योगी से की मुलाकात

गौरतलब है कि जौनपुर के रहने वाले हैं. उनके पिता श्याम नारायण शुक्ल गांव में पुजारी थे व माता जड़ावती थी. रवि किशन कुल तीन भाई और 2 बहन हैं. मृतक रमेश किशन रवि किशन से बड़े थे. रवि किशन के मीडिया प्रभारी ने बताया कि रमेश किशन का इलाज के दौरान दिल्ली के एम्स में मौत हो गई.

जौनपुरः पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे गोरखपुर सांसद और अभिनेता रवि किशन के बड़े भाई रमेश किशन शुक्ला का शुक्रवार को दोपहर दिल्ली एम्स में निधन हो गया. एम्स ने निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि रमेश किशन पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे, वो कई तरह की बीमारियों से ग्रसित थे. अभिनेता ने खुद ट्वीट कर भी इसकी जानकारी दी है.

  • दुःखद समाचार..!
    आज मेरे बड़े भाई श्री रमेश शुक्ला जी का एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में दुःखद निधन हो गया है l
    बहुत कोशिश किया पर बड़े भईया को नहीं बचा सका, पिता जी के बाद बड़े भाई का जाना पीड़ा दायक
    महादेव आपको अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें l
    कोटि कोटि नमन l
    ओम शांति 🙏 pic.twitter.com/1EZr2vD6Hs

    — Ravi Kishan (@ravikishann) March 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रवि किशन ने ट्वीट किया है कि ' दुःखद समाचार..! आज मेरे बड़े भाई श्री रमेश शुक्ला जी का एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में दुःखद निधन हो गया है. बहुत कोशिश किया पर बड़े भईया को नहीं बचा सका. पिता जी के बाद बड़े भाई का जाना पीड़ा दायक, महादेव आपको अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. कोटि कोटि नमन.

इसे भी पढ़ें-क्या सपा को गच्चा देंगे चाचा! शपथ लेने के बाद शिवपाल ने सीएम योगी से की मुलाकात

गौरतलब है कि जौनपुर के रहने वाले हैं. उनके पिता श्याम नारायण शुक्ल गांव में पुजारी थे व माता जड़ावती थी. रवि किशन कुल तीन भाई और 2 बहन हैं. मृतक रमेश किशन रवि किशन से बड़े थे. रवि किशन के मीडिया प्रभारी ने बताया कि रमेश किशन का इलाज के दौरान दिल्ली के एम्स में मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.