जौनपुर: पूरे देश में कोरोना संक्रमण के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसके आंकड़े देखकर अब हर व्यक्ति चिंतित नजर आ रहा है. देश में संक्रमितों के मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. उत्तर प्रदेश प्रदेश भी कोविड संक्रमितों का गढ़ बनता जा रहा है. हालांकि प्रदेश सरकार प्रचार रथ के जरिए लोगों को कोरोना से बचने और शरीर की प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करने के बारे में जागरूकता अभियान चला रही है. वहीं जौनपुर में लगातार संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब प्रशासन ग्रामीण इलाकों में कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने का काम कर रहा है.
प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
जनपद में सबसे ज्यादा प्रवासी लौटे हैं और उन्हीं की वजह से संक्रमण का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश की योगी सरकार इन दिनों कोरोना से प्रभावित जनपदों में प्रचार रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. इस क्रम में मंगलवार को कोरोना सरकारी प्रचार रथ जौनपुर पहुंचा है. इस प्रचार रथ में एलईडी डिस्प्ले पर वीडियो के माध्यम से लोगों को कोविड वायरस से बचने के उपाय बताए जा रहे हैं. लोगों से शरीर की प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत करने के लिए कहा जा रहा है, ताकि उनका शरीर बीमारियों से लड़ने में काबिल हो सके.
जनपद में यह प्रचार रथ ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरों तक घूम रहा है. इससे लोगों को कोविड से संबंधित तमाम जानकारियां मिल रही हैं. प्रचार रथ के माध्यम से आयुष विभाग के काढ़े का सेवन करने की सलाह दी जा रही है.