ETV Bharat / state

जौनपुर: बिजली कटौती को लेकर 'आप' पार्टी ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिजली कटौती को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार पर जमकर हमला भी बोला.

डीएम को सौंपा ज्ञापन.
डीएम को सौंपा ज्ञापन.
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 10:01 PM IST

जौनपुर: जिले में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिजली कटौती और लो-वोल्टेज की समस्या को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. पार्टी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना ने कहा कि जिस तरह बिजली की कटौती योगी सरकार में की जा रही है, उससे किसान परेशान हैं. साथ ही आरोप लगाया कि अगर बिजली थोड़ी बहुत मिल भी रही है तो वोल्टेज इतना डाउन है कि पंखा तक नहीं चल पा रहा है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि ट्यूबेल कहां से चलेगा.

आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बेतहाशा बिजली कटौती होने से किसानों की समस्या को लेकर जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम लोग किसानों के लिए हर समय लड़ाई लड़ते आ रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेगें. कार्यकर्ताओं ने कहा कि रीठी और ककोहिया सिकरारा उप केंद्र भारी लाइट की कटौती और वोल्टेज डाउन की समस्या आ रही है, जिससे किसान वर्ग बहुत परेशान है. जिनकी समस्यों को देखते हुए जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा गया है.

जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव ने कहा कि रीठी ग्राम सभा और कोहिया के साथ बिजली विभाग सौतेला व्यवहार करता रहता है. सिकरारा उपकेंद्र से रीठी ग्राम सभा में जो लाइट आती हैं, उसका एक फेस काटकर दूसरे में लगा दिया जाता है. जिसके चलते वहां के किसान बहुत ही प्रभावित हैं. इसके पहले बिजली विभाग को भी कई बार ज्ञापन दिया गया, जिस पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

जौनपुर: जिले में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिजली कटौती और लो-वोल्टेज की समस्या को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. पार्टी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना ने कहा कि जिस तरह बिजली की कटौती योगी सरकार में की जा रही है, उससे किसान परेशान हैं. साथ ही आरोप लगाया कि अगर बिजली थोड़ी बहुत मिल भी रही है तो वोल्टेज इतना डाउन है कि पंखा तक नहीं चल पा रहा है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि ट्यूबेल कहां से चलेगा.

आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बेतहाशा बिजली कटौती होने से किसानों की समस्या को लेकर जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम लोग किसानों के लिए हर समय लड़ाई लड़ते आ रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेगें. कार्यकर्ताओं ने कहा कि रीठी और ककोहिया सिकरारा उप केंद्र भारी लाइट की कटौती और वोल्टेज डाउन की समस्या आ रही है, जिससे किसान वर्ग बहुत परेशान है. जिनकी समस्यों को देखते हुए जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा गया है.

जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव ने कहा कि रीठी ग्राम सभा और कोहिया के साथ बिजली विभाग सौतेला व्यवहार करता रहता है. सिकरारा उपकेंद्र से रीठी ग्राम सभा में जो लाइट आती हैं, उसका एक फेस काटकर दूसरे में लगा दिया जाता है. जिसके चलते वहां के किसान बहुत ही प्रभावित हैं. इसके पहले बिजली विभाग को भी कई बार ज्ञापन दिया गया, जिस पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.