जौनपुर : लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित प्रसाद इंजीनियरिंग कॉलेज में पॉलिटेक्निक की छात्रा की रस्साकशी खेल के दौरान मौत हो गई. स्कूल प्रशासन के अनुसार, गुरुवार को छात्रा प्रैक्टिकल के लिए अपने घर आजमगढ़ ठेकमा से कॉलेज पहुंची थी. दोपहर में रस्साकशी का खेल चल रहा था. खेलते समय अचानक छात्रा बेहोश हो गई. फर्स्ट ऐड के बाद भी जब उसे होश नहीं आया तो कॉलेज प्रशासन ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. छात्रा के परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जौनपुर के प्रसाद इंजीनियरिंग कॉलेज की एक छात्रा की गुरुवार को कैंपस में ही मौत हो गई. आज़मगढ़ जनपद के ठेकमा की रहने वाली छात्रा प्रगति सिंह प्रसाद इंजीनियरिंग कालेज में पॉलिटेक्निक की छात्रा थी. गुरुवार को वह घर से प्रैक्टिकल की परीक्षा देने आए थी. परीक्षा देने के बाद कॉलेज में हो रहे खेल कूद प्रतियोगिता में शामिल हो गई. प्रिंसिपल नीतू सिंह के अनुसार वह इसी बीच बेहोश होकर गिर पड़ी. कॉलेज का स्टाफ उसे जिला अस्पताल ले गए तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
अस्पताल पहुंचे छात्रा के भाई राजेन्द्र सिंह ने बताया कि जब वह अस्पताल आए तो डाक्टर ने बताया कि हॉस्पिटल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो चुकी थी, जिससे लगा रहा है कि कहीं न कहीं कॉलेज प्रशासन ने लापरवाही की है.
पढ़ें : Encounter In Jaunpur: मुठभेड़ में असलहा तस्कर गिरफ्तार, बाल-बाल बचे इंस्पेक्टर