जौनपुर: जिले के चंदवक थाना अंतर्गत बजरंग नगर पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों ने कोरोना संकटकाल में जनसेवा और देशभक्ति की मिसाल पेश की है. इस मानवतावादी सराहनीय कदम से लोगों का नजरिया पुलिस के लिए एकदम बदल गया है. वर्दी में छिपी पुलिस का मानवीय चेहरा लोगों के सामने अब खुलकर सामने आया है, जिसकी तारीफ चारो ओर हो रही है.
चंदवक थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरंग पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी लॉकडाउन के पहले दिन से ही भूख से परेशान गरीबों की मदद कर रहे हैं. ये पुलिसकर्मी दूसरों से मदद लेकर गरीबों को पहुंचाने के साथ ही जरूरत पड़ने पर अपने वेतन से गरीबों के लिए खाने का इंतजाम कर रहे हैं. इसके कारण पुलिसकर्मी संकट की इस घड़ी में गरीबों के लिए मसीहा साबित हो रहे हैं.
गरीबों को पहुंचाया राशन
यूपी पुलिस गरीबों की मदद के लिए मुस्तैदी से काम कर रही है. पुलिस के जवान सख्त ड्यूटी के साथ-साथ जरूरतमंदों की प्यास बुझाने से लेकर भूख मिटाने का भी काम कर रहे हैं. लॉकडाउन में जौनपुर जिले के वनवासी समाज के लोग के घर में खाना न होने से वह भूख से परेशान थे. इसकी जानकारी होने पर बजरंग नगर चौकी के नरेंद्र मोहन सिंह, विश्व दत्त तिवारी, विभोर सिंह और अश्वनी कुमार राय ने दूसरों से मदद लेकर इन लोगों राशन पहुंचाया.
गरीबों की मदद कर रहे पुलिसकर्मी
ये पुलिसकर्मी खाना न होने की वजह से भूख से जूझ रहे गरीब लोगों की मदद कर रहे हैं. वहीं साथ ही ये पुलिसकर्मी अपने वेतन से भी खर्च करके गरीबों की मदद कर रहे हैं, जिसकी तारीफ आज पूरे जनपद में हो रही है. इतना ही नहीं ये पुलिसकर्मी लगातार बैंक के बाहर लग रही भीड़ को बिस्किट बांट कर पानी पिलाते हैं, तो वहीं गरीबों की बस्तियों में जाकर बच्चों को केला भी खिलाते हैं.
इसे भी पढ़ें- कोरोना ने लखनऊ में मारा 'शतक', 22 नए मरीजों की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव
वनवासी समाज के पप्पू वनवासी ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण किए गए लॉकडाउन से गरीबों के सामने भोजन की समस्या खड़ी हो गई है. संकट की इस घड़ी में पुलिसकर्मी उनके समाज के लोगों की बहुत मदद कर रहे हैं और लगातार उनको राशन से लेकर भोजन भी पहुंचा रहे हैं. इ
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन कर दिया गया है, जिसकी वजह से गरीब लोग भूखे रहने को मजबूर हैं. ऐसे में हम लोग दूसरों से मदद लेकर और अपने पैसे से गरीब और वनवासी लोगों की लगातार मदद कर रहे हैं.
-अश्वनी कुमार राय, पुलिसकर्मी