ETV Bharat / state

जौनपुर-प्रयागराज बॉर्डर पर पुलिस ने प्रवासी मजदूरों के वाहनों को रोका, जमकर हंगामा - कोविड-19 समाचार

यूपी के जौनपुर-प्रयागराज बॉर्डर पर प्रवासी मजदूरों के वाहनों पुलिस ने रोक दिया. इस पर प्रवासी मजदूर और पुलिस के बीच हंगामा शुरू हो गया. सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे और सब की अलग से जाने की व्यवस्था करने की बात कर मामला शांत कराया.

jaunpur news
जौनपुर-प्रयागराज बॉर्डर पर पुलिस ने प्रवासी मजदूरों के वाहनों को रोका.
author img

By

Published : May 16, 2020, 7:19 PM IST

जौनपुरः औरैया की घटना को लेकर जौनपुर और प्रयागराज बॉर्डर पर पुलिस प्रशासन ने प्रवासी मजदूरों को लेकर आ रहे वाहनों को रोका दिया. इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. भरी दुपहरिया में मजदूर गर्मी के मारे तिलमिला उठे. वहीं मजदूरों ने सड़क पर आकर जिलाधिकारी के सामने खुद को मारने और गला काटने की बात चिल्लाकर कहने लगे.

जौनपुर-प्रयागराज बॉर्डर पर पुलिस ने प्रवासी मजदूरों के वाहनों को रोका.

औरैया में मजदूरों से भरे ट्रक हादसे के बाद शासन से निर्देश के बाद जिला प्रशासन हरकत में हैं. जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर स्थित प्रयागराज बॉर्डर के नजदीक जिलाधिकारी के साथ पुलिस फोर्स ने प्रवासी मजदूरों से भरी गाड़ियों को रोक दीया. इससे कई दिनों से मुंबई और गुजरात से पैदल जा रहे यात्री तपती दुपहरी में तिलमिला उठे. वह सड़कों पर आकर हंगामा करने लगे और जिलाधिकारी के सामने चीखने-चिल्लाने लगे.

इसे भी पढ़ें- जौनपुर: ट्रक ने बीच रास्ते में उतारा, मजदूरों ने किया पथराव

एक मजदूर ने तो खुद को मारने और गला काटने की बात तक कह दी. मजदूरों को समझाने के बजाय जिलाधिकारी भी उन पर बरस पड़े. ऐसे में मामला बिगड़ने लगा तो फिर जिलाधिकारी ने ही मजदूरों को समझाने का प्रयास किया और पैदल जा रहे यात्रियों को बस से भेजने की व्यवस्था करने की बात कही. तब जाकर मजदूर शांत हुए और गाड़ियों को छोड़े जाने लगा. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय ने बताया कि पैदल जा रहे लोगों के लिए रोडवेज की बसें मंगाई गई हैं और इनसे उन्हें छोड़ा जाएगा.

जौनपुरः औरैया की घटना को लेकर जौनपुर और प्रयागराज बॉर्डर पर पुलिस प्रशासन ने प्रवासी मजदूरों को लेकर आ रहे वाहनों को रोका दिया. इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. भरी दुपहरिया में मजदूर गर्मी के मारे तिलमिला उठे. वहीं मजदूरों ने सड़क पर आकर जिलाधिकारी के सामने खुद को मारने और गला काटने की बात चिल्लाकर कहने लगे.

जौनपुर-प्रयागराज बॉर्डर पर पुलिस ने प्रवासी मजदूरों के वाहनों को रोका.

औरैया में मजदूरों से भरे ट्रक हादसे के बाद शासन से निर्देश के बाद जिला प्रशासन हरकत में हैं. जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर स्थित प्रयागराज बॉर्डर के नजदीक जिलाधिकारी के साथ पुलिस फोर्स ने प्रवासी मजदूरों से भरी गाड़ियों को रोक दीया. इससे कई दिनों से मुंबई और गुजरात से पैदल जा रहे यात्री तपती दुपहरी में तिलमिला उठे. वह सड़कों पर आकर हंगामा करने लगे और जिलाधिकारी के सामने चीखने-चिल्लाने लगे.

इसे भी पढ़ें- जौनपुर: ट्रक ने बीच रास्ते में उतारा, मजदूरों ने किया पथराव

एक मजदूर ने तो खुद को मारने और गला काटने की बात तक कह दी. मजदूरों को समझाने के बजाय जिलाधिकारी भी उन पर बरस पड़े. ऐसे में मामला बिगड़ने लगा तो फिर जिलाधिकारी ने ही मजदूरों को समझाने का प्रयास किया और पैदल जा रहे यात्रियों को बस से भेजने की व्यवस्था करने की बात कही. तब जाकर मजदूर शांत हुए और गाड़ियों को छोड़े जाने लगा. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय ने बताया कि पैदल जा रहे लोगों के लिए रोडवेज की बसें मंगाई गई हैं और इनसे उन्हें छोड़ा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.