जौनपुरः औरैया की घटना को लेकर जौनपुर और प्रयागराज बॉर्डर पर पुलिस प्रशासन ने प्रवासी मजदूरों को लेकर आ रहे वाहनों को रोका दिया. इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. भरी दुपहरिया में मजदूर गर्मी के मारे तिलमिला उठे. वहीं मजदूरों ने सड़क पर आकर जिलाधिकारी के सामने खुद को मारने और गला काटने की बात चिल्लाकर कहने लगे.
औरैया में मजदूरों से भरे ट्रक हादसे के बाद शासन से निर्देश के बाद जिला प्रशासन हरकत में हैं. जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर स्थित प्रयागराज बॉर्डर के नजदीक जिलाधिकारी के साथ पुलिस फोर्स ने प्रवासी मजदूरों से भरी गाड़ियों को रोक दीया. इससे कई दिनों से मुंबई और गुजरात से पैदल जा रहे यात्री तपती दुपहरी में तिलमिला उठे. वह सड़कों पर आकर हंगामा करने लगे और जिलाधिकारी के सामने चीखने-चिल्लाने लगे.
इसे भी पढ़ें- जौनपुर: ट्रक ने बीच रास्ते में उतारा, मजदूरों ने किया पथराव
एक मजदूर ने तो खुद को मारने और गला काटने की बात तक कह दी. मजदूरों को समझाने के बजाय जिलाधिकारी भी उन पर बरस पड़े. ऐसे में मामला बिगड़ने लगा तो फिर जिलाधिकारी ने ही मजदूरों को समझाने का प्रयास किया और पैदल जा रहे यात्रियों को बस से भेजने की व्यवस्था करने की बात कही. तब जाकर मजदूर शांत हुए और गाड़ियों को छोड़े जाने लगा. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय ने बताया कि पैदल जा रहे लोगों के लिए रोडवेज की बसें मंगाई गई हैं और इनसे उन्हें छोड़ा जाएगा.