जौनपुर: जिले में बदलापुर पुलिस ने शराब तस्करों का भंडाफोड़ करते हुए 10 लाख की अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार कर आगे की करवाई में जुट गई है. यह शराब प्रतापगढ़ से जौनपुर में सप्लाई की जानी थी. पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अभियुक्त फरार चल रहे हैं. पुलिस फरार अभियुक्तों की तलाश में जुट गई है.
- जनपद के बदलापुर थाना क्षेत्र के जौनपुर-प्रतापगढ़ रोड पर अवैध शराब की सप्लाई की सूचना पुलिस को मिली थी.
- जिस पर बदलापुर पुलिस और स्वाट टीम ने जौनपुर-प्रतापगढ़ रोड पर चेकिंग अभियान चलाया.
- चेकिंग के दौरान एक पिकअप में अवैध शराब ले जाते समय एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
- पुलिस के मुताबिक बरामद की गई शराब की कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है.
- पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि शराब प्रतापगढ़ से जौनपुर लाकर अलग-अलग दुकानों पर सप्लाई की जाती थी.
बदलापुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने पिकअप से लदी अवैध शराब को पकड़ा है. इस पिकअप में 8,000 से ज्यादा बोतलें थीं. यह शराब अरुणाचल प्रदेश की है. जिस गाड़ी से शराब की सप्लाई की जा रही थी उस गाड़ी को पकड़ा गया है और एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. जिस अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है उस पर पहले से ही 7 मुकदमे दर्ज हैं. यह पहले से ही शराब तस्करी का काम करता आ रहा है. इसके 2 साथी फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस खोज कर रही है.
-अशोक कुमार, एसपी