जौनपुर: जनपद के बदलापुर थाना क्षेत्र (Badlapur police station area) के देवरिया गांव के पास शुक्रवार देर शाम पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश मारा गया. एनकाउंटर के दौरान चली गोलियां की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल उठा. बता दें कि, पुलिस सरगर्मी से आरोपी की तलाश कर रही थी. पुलिस के मुताबिक, इस मुठभेड़ में एक सिपाही अजय सिंह भी घायल हो गया. मारा गया बदमाश सरपतहां थाना क्षेत्र के छितमपट्टी गांव के विनोद सिंह रणजीत सिंह का पुत्र था. विनोद जौनपुर समेत पूर्वांचल के जिले को अपना कार्य क्षेत्र बनाकर लूट, हत्या और डकैती की घटनाओं को अंजाम देता था.
उसके पास से एक कार्बाइन और एक पिस्टल बरामद की गयी. इस मामले में एसएसपी अजय कुमार साहनी ने बताया कि, चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर दो संदिग्ध भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी. इस दौरान पुलिस की आरोपियों से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश मारा गया.
पूर्वांचल सहित जौनपुर पुलिस के लिए सर दर्द बन चुका अपराधी विनोद सिंह पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया. मृतक विनोद सरपतहां थाने के छीतमपट्टी का रहने वाला था. विनोद सिंह लूट,हत्या, छिनैती, जैसे कई मामलों में वांछित था. इस मुठभेड़ के दौरान मृकत विनोद सिंह का साथी फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस ने घटना स्थल से एक कार्बाइन और एक पिस्टल बरामद की. फरार आरोपी की तलाश में पुलिस दाबिश दे रही है.
इसे भी पढ़े-चालान से बचने के लिए फर्जी नंबर प्लेट लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि, विनोद पर जनपद के सरपतहा में 10 मुकमदे दर्ज हैं. साथ ही दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे जौनपुर में दर्ज हैं. आईजी जोन वाराणसी ने बदमाश विनोद पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. दरअसल, शुक्रवार की रात पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बदलापुर और प्रभारी स्वाट टीम मय फोर्स के साथ संयुक्त रुप से थाना बदलापुर अन्तर्गत लेदुका पेट्रोल पंप के पास चेंकिग कर रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस को दो संदिग्ध व्यक्ति अपाचे मोटर साइकिल से आते दिखाई दिये. पुलिस को देखते ही वह भागने लगे. पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया. थोड़ी दूरी पर आरोपियों की मोटरसायकिल अनियंत्रित होकर गिर गयी.
इस दौरान दोनो संदिग्ध पुलिस पर असलहों से फायर करते हुए बाग की तरफ भागे. पुलिस ने आरोपियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी. लेकिन, अपराधी नहीं रुके. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. अपराधियों के लगातार की जा रही फायरिंग से आरक्षी अजय कुमार घायल हो गया. पुलिस की गोली से अभियुक्त विनोद सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी.
जबकि, दूसरा आरोपी फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस ने आरोपी को तलाशने की कोशिश की. लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चल सका. पुलिस ने घटना स्थल से पिस्टल 32 बोर, कार्बाइन 9 MM और भारी मात्रा मे खोखा जिंदा कारतूस बरामद किए. दूसरे भागे हुए अपराधी को पुलिस ढूंढ रही है.