ETV Bharat / state

जौनपुर में नहीं रुक रहा धर्मांतरण, पुलिस ने मामले में सात महिलाओं को किया गिरफ्तार

जौनपुर में धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस मौके पर मौजूद छह अन्य महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बदलापुर थाना क्षेत्र
बदलापुर थाना क्षेत्र
author img

By

Published : May 15, 2023, 10:46 PM IST

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह

जौनपुरः जिले में पुलिस ने सोमवार को धर्म परिवर्तन कराने के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है. वहीं, मौके पर मिली अन्य छह महिलाओं से पुलिस पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि बदलापुर थाना क्षेत्र में लगातार धर्म परिवर्तन की मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन स्थानीय पुलिस है कॉलम पूरा कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देती है. वहीं, जब हिंदू संगठनों द्वारा शिकायत की जाती है तब जाकर कहीं कार्रवाई की जाती है.

क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला बदलापुर थाना क्षेत्र के सरायगुंजा गांव का है. यहां पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराए जाने के आरोप में एक महिला पर केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. मौके से मिली सात अन्य महिलाओं से पुलिस पूछताछ कर रही है. इस मामले में बजरंग दल के जिला संयोजक सत्या शुक्ला को ग्रामीणों ने सूचना दी कि सरायगुंजा गांव की अनीता रजक के घर धर्म परिवर्तन कराए जाने का कार्य चल रहा है. वे संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ जब सरायगुंजा गांव पहुंचे तो वहां पर 6 से अधिक महिलाएं अनीता रजक के घर पर मौजूद थी. संगठन के कार्यकर्ताओं ने घटना की सूचना पुलिस को दिया.

धर्म परिवर्तन के मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद 7 महिलाओं सहित दर्जनों बाइबिल की किताबें, फोटो व अन्य सामग्री मौके से बरामद कर थाने ले गयी. सरायगुंजा निवासी हंसराज मौर्य निवासी की तहरीर पर पुलिस ने अनीता रजक पर केस दर्ज कर सात अन्य महिलाओं से पूछताछ कर रही है.

वहीं, इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को एक सूचना मिली थी एक गांव में धर्मांतरण कराया जा रहा है. मौके पर पुलिस पहुंची तो धर्मांतरण से संबंधित कुछ पंपलेट मिले और पूजा पाठ कराया जा रहा था. मौके से 7 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. हिंदू संगठन के तहरीर पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ेंः Religious conversion in Jaunpur : धर्म परिवर्तन में 3 गिरफ्तार. बदलापुर विधायक ने सीएम काे लिखा पत्र

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह

जौनपुरः जिले में पुलिस ने सोमवार को धर्म परिवर्तन कराने के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है. वहीं, मौके पर मिली अन्य छह महिलाओं से पुलिस पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि बदलापुर थाना क्षेत्र में लगातार धर्म परिवर्तन की मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन स्थानीय पुलिस है कॉलम पूरा कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देती है. वहीं, जब हिंदू संगठनों द्वारा शिकायत की जाती है तब जाकर कहीं कार्रवाई की जाती है.

क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला बदलापुर थाना क्षेत्र के सरायगुंजा गांव का है. यहां पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराए जाने के आरोप में एक महिला पर केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. मौके से मिली सात अन्य महिलाओं से पुलिस पूछताछ कर रही है. इस मामले में बजरंग दल के जिला संयोजक सत्या शुक्ला को ग्रामीणों ने सूचना दी कि सरायगुंजा गांव की अनीता रजक के घर धर्म परिवर्तन कराए जाने का कार्य चल रहा है. वे संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ जब सरायगुंजा गांव पहुंचे तो वहां पर 6 से अधिक महिलाएं अनीता रजक के घर पर मौजूद थी. संगठन के कार्यकर्ताओं ने घटना की सूचना पुलिस को दिया.

धर्म परिवर्तन के मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद 7 महिलाओं सहित दर्जनों बाइबिल की किताबें, फोटो व अन्य सामग्री मौके से बरामद कर थाने ले गयी. सरायगुंजा निवासी हंसराज मौर्य निवासी की तहरीर पर पुलिस ने अनीता रजक पर केस दर्ज कर सात अन्य महिलाओं से पूछताछ कर रही है.

वहीं, इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को एक सूचना मिली थी एक गांव में धर्मांतरण कराया जा रहा है. मौके पर पुलिस पहुंची तो धर्मांतरण से संबंधित कुछ पंपलेट मिले और पूजा पाठ कराया जा रहा था. मौके से 7 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. हिंदू संगठन के तहरीर पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ेंः Religious conversion in Jaunpur : धर्म परिवर्तन में 3 गिरफ्तार. बदलापुर विधायक ने सीएम काे लिखा पत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.