जौनपुरः मछलीशहर कोतवाली की एक युवती ने गांव के ही युवक पर रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि गांव के ही युवक ने उसे फोनकर किसी बहाने से घर के बाहर बुलाया. जब युवती घर के बाहर आई, तो आरोपी उसे खींचकर अपने घर ले गया. जहां उससे रेप की वारदात को अंजाम दिया.
क्या है पूरा मामला
बुधवार सुबह कोतवाली पहुंची एक युवती ने गांव के ही युवक पर रेप का आरोप लगाया. पीड़िता ने पुलिस से शिकायत में बताया कि आरोपी ने सुबह-सुबह ही फोन कर घर से उसे बाहर बुलाया. जब आरोपी के कहने पर वह घर के बाहर आई, तो अकेला पाकर आरोपी उसे खींचकर अपने घर में ले गया. जहां उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया.
युवती से रेप का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस से शिकायत में पीड़िता ने बताया उसके शोर मचाने पर आरोपी अपने घर से फरार हो गया. जिसके बाद पीड़िता ने रेप की वारदात की जानकारी अपने परिजनों को दी. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.