ETV Bharat / state

जौनपुर: बैंक में चोरी करने चढ़े व्यक्ति की लोगों ने जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल - जौनपुर खबर

यूपी के जौनपुर के सिकरारा थाना क्षेत्र के खपडहा स्थित काशी गोमती बैंक में चोरी करने की नियत से आए एक बादमाश की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

etv bharat
बैंक में चोरी करने चढ़ा व्यक्ति की लोगों ने जमकर की पिटाई.
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 1:52 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 2:17 PM IST

जौनपुर: जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के खपडहा स्थित काशी गोमती बैंक में लूट की घटना को अंजाम देने आयें बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ा कर जमकर पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल से हो रहा है. बताया जा रहा है चोर रात को बैंक के छत पर चढ़ गया कि बैंक बन्द होने के बाद चोरी की घटना को अंजाम दे सकें, जो अपने साथ रॉड एवं पिस्टल लिए था.

बैंक में चोरी करने चढ़ा व्यक्ति की लोगों ने जमकर की पिटाई.
  • सिकरारा थाना क्षेत्र के खपडहा स्थित काशी गोमती बैंक का मामला है.
  • चोरी करने के नियत से एक बादमाश असलहा लेकर छत पर जा छिप बैठा.
  • बदमाश बैंक बंद होने का इंतजार छत पर करने लगा.
  • बैंक कर्मचारी बैंक बन्द करने के पहले जब छत पर चढ़े तो एक युवक दिखायी दिया.
  • जब बदमाश से पूछताछ किया गया तो उसके पास से असलहा देख ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी.
  • पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
  • बदमाश को पुलिस हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई.

इसे भी पढ़ें- जौनपुर: बीएसएनएल गोदाम में लगी आग से फाइबर ऑप्टिकल केबल समेत करोड़ों का सामान राख

सिकरारा थाना के काशी गोमती बैंक पर एक युवक छत पर सोया हुआ था. जो चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए सोया था, ये चोरी नहीं कर पाया था. इसके पास से एक रॉड एवं पिस्टल भी बरामद हुआ है. पूछताछ में युवक ने चोरी की बात स्वीकार किया है. ये चोरी की घटना को अंजाम देता की इसके पहले बैंक कर्मचारियों ने इसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दिया.
-संजय राय, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण

जौनपुर: जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के खपडहा स्थित काशी गोमती बैंक में लूट की घटना को अंजाम देने आयें बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ा कर जमकर पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल से हो रहा है. बताया जा रहा है चोर रात को बैंक के छत पर चढ़ गया कि बैंक बन्द होने के बाद चोरी की घटना को अंजाम दे सकें, जो अपने साथ रॉड एवं पिस्टल लिए था.

बैंक में चोरी करने चढ़ा व्यक्ति की लोगों ने जमकर की पिटाई.
  • सिकरारा थाना क्षेत्र के खपडहा स्थित काशी गोमती बैंक का मामला है.
  • चोरी करने के नियत से एक बादमाश असलहा लेकर छत पर जा छिप बैठा.
  • बदमाश बैंक बंद होने का इंतजार छत पर करने लगा.
  • बैंक कर्मचारी बैंक बन्द करने के पहले जब छत पर चढ़े तो एक युवक दिखायी दिया.
  • जब बदमाश से पूछताछ किया गया तो उसके पास से असलहा देख ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी.
  • पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
  • बदमाश को पुलिस हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई.

इसे भी पढ़ें- जौनपुर: बीएसएनएल गोदाम में लगी आग से फाइबर ऑप्टिकल केबल समेत करोड़ों का सामान राख

सिकरारा थाना के काशी गोमती बैंक पर एक युवक छत पर सोया हुआ था. जो चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए सोया था, ये चोरी नहीं कर पाया था. इसके पास से एक रॉड एवं पिस्टल भी बरामद हुआ है. पूछताछ में युवक ने चोरी की बात स्वीकार किया है. ये चोरी की घटना को अंजाम देता की इसके पहले बैंक कर्मचारियों ने इसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दिया.
-संजय राय, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण

Intro:जौनपुर | सिकरारा थाना क्षेत्र के खपडहा स्थित काशी गोमती बैंक में लूट की घटना को अंजाम देने आयें बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ा कर जमकर धुलाई किया. जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल तेजी से हो रहा है. बताया जा रहा है चोर रात को बैंक के छत पर चढ़ गया कि बैंक बन्द होने के बाद चोरी की घटना को अंजाम देने सकें. जो अपने साथ रॉड एवं पिस्टल लिए था.

Body:वीओ -सिकरारा थाना क्षेत्र के खपडहा स्थित काशी गोमती बैंक में चोरी करने के नियत से एक बादमाश असलहा लेकर छत पर जा छिप बैठा. बादमाश बैंक बंद होने का इंतजार छत पर करने लगा. बैंक कर्मचारी बैंक बन्द करने के पहले जब छत पर चढ़े तो एक युवक दिखायी दिया. जब
बदमाश से पूछताछ किया गया तो उसके पास से असलहा देख ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दिए. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद बदमाश को पुलिस हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई,

Conclusion:पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय ने बताया की सिकरारा थाना के काशी गोमती बैंक पर एक युवक छत पर सोया हुआ था. जो चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए सोया था, ये चोरी नहीं कर पाया था. इसके पास से एक रॉड एवं पिस्टल भी बरामद हुआ है. पूछताछ में युवक ने चोरी की बात स्वीकार किया है. ये चोरी की घटना को अंजाम देता की इसके पहले बैंक कर्मचारियों ने इसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दिया. जिस पर पुलिस ने इसे पकड़ कर अभियोग पंजीकृत कर आगे की करवाई में जुट गई.

बाईट - संजय राय ( पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण)

Thanks & Regards
Surendra Kumar Gupta
8052323232, 7499077473
Last Updated : Jan 28, 2020, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.