ETV Bharat / state

जौनपुर: धूमधाम से मनाया गया गुरु नानक देव का 550वां प्रकाश उत्सव, नगर विकास राज्यमंत्री भी हुए शामिल

उत्तर प्रदेश पंजाबी अकेडमी, श्री गुरु सिंह सभा और गुरु सेवक जत्था के संयुक्त तत्वाधान में श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश उत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया. प्रकाश उत्सव में कीर्तन, कवि दरबार एवं लंगर का आयोजन किया गया.

धूमधाम से मनाया गया गुरु नानक देव का 550वां प्रकाश उत्सव, नगर विकास राज्यमंत्री भी हुए शामिल
author img

By

Published : Feb 25, 2019, 5:19 AM IST

जौनपुर:कोतवाली थाना क्षेत्र में चाचकपुर स्थित सिख धर्म के नौवें गुरु तेग बहादुर सिंह की तपोस्थली में गुरु नानक देव जी का 550वांप्रकाश उत्सव रविवार कोधूमधाम से मनाया गया.प्रकाश उत्सव में शामिल होने के लिए देश भर से लोग पहुंचे. प्रोग्राम में सूबे के नगर विकास राज्यमंत्री ने भी शिरकत की. मंत्री से लोगों ने तपोस्थली के चारों तरफ बाउंड्री कराने को कहा जिससे तपोस्थली को संरक्षण करने का काम किया जा सके.


उत्तर प्रदेश पंजाबी अकेडमी, श्री गुरु सिंह सभा और गुरु सेवक जत्था के संयुक्त तत्वाधान से श्री गुरु नानक देव जी का550वां प्रकाश उत्सवधूमधाम से मनाया गया. प्रकाश उत्सव में कीर्तन, कवि दरबार एवं लंगर काआयोजन किया गया. प्रकाश उत्सव में शामिल होने के लिए देश के 15 राज्य से लोग आए थे. प्रकाश उत्सव में शामिल होने पहुंचे त्रिलोचन सिंह ने बताया कि सन 1980 से मैं यहां से जुड़ा हूं . यह स्थान हिंदू, मुस्लिम व सिख लोगों का धार्मिक स्थल है और हम लोग भाईचारे के साथ यहां अपना प्रोग्राम मनाते हैं. उन्होंने कहा कि यहां आकर मुझे संतुष्टि प्राप्त होती है.

undefined
धूमधाम से मनाया गया गुरु नानक देव का 550वां प्रकाश उत्सव, नगर विकास राज्यमंत्री भी हुए शामिल

उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के जिला अध्यक्ष और प्रोग्राम के आयोजक और जसविंदर सिंह ने बताया कि हम लोग गुरु नानक देव की 550 वां प्रकाश उत्सव गुरु तेग बहादुर की तपोस्थली पर मना रहे हैं. यहां पर हम लोग अपनी परंपरा के अनुसार कवि कीर्तन और लंगर प्रोग्राम का आयोजन किया है. इसमें कीर्तन करने के लिए पंजाब के अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से लोग आए हैं.जसविंदर ने आगे कहा किप्रोग्राम में शामिल होने आए उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव से हम लोगों ने कहा किगुरु तेग बहादुर तपोस्थली भूमि केचारों तरफबाउंड्री करवा दिया जाए, जिस पर मंत्री जी ने हम लोगों को विश्वास दिलाया कि जल्दी ही यहकाम करवा दिया जाएगा.

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि इसके पहले भी मैं यहां आया था तो लोगों ने रास्ता खराब होने की बात कही थी, जिस पर मैंने लोगों से ब्यौरा मांगा था. मगर लोगों का कहना है कि रास्ता बन जाने से यहां पर बिल्डर हावी हो जाएंगे. पहले इसकी बाउंड्री करा दी जाए, फिर रास्ते पर काम किया जाएगा. उन्होंने लोगों से आगे कहा कि आप लोगों से मैं विश्वास दिलाता हूं कि अगर किसी प्रकार की टेक्निकल या वैधानिक अड़चनें ना आए तो बाउंड्री का निर्माण करा दिया जाएगा.

undefined

जौनपुर:कोतवाली थाना क्षेत्र में चाचकपुर स्थित सिख धर्म के नौवें गुरु तेग बहादुर सिंह की तपोस्थली में गुरु नानक देव जी का 550वांप्रकाश उत्सव रविवार कोधूमधाम से मनाया गया.प्रकाश उत्सव में शामिल होने के लिए देश भर से लोग पहुंचे. प्रोग्राम में सूबे के नगर विकास राज्यमंत्री ने भी शिरकत की. मंत्री से लोगों ने तपोस्थली के चारों तरफ बाउंड्री कराने को कहा जिससे तपोस्थली को संरक्षण करने का काम किया जा सके.


उत्तर प्रदेश पंजाबी अकेडमी, श्री गुरु सिंह सभा और गुरु सेवक जत्था के संयुक्त तत्वाधान से श्री गुरु नानक देव जी का550वां प्रकाश उत्सवधूमधाम से मनाया गया. प्रकाश उत्सव में कीर्तन, कवि दरबार एवं लंगर काआयोजन किया गया. प्रकाश उत्सव में शामिल होने के लिए देश के 15 राज्य से लोग आए थे. प्रकाश उत्सव में शामिल होने पहुंचे त्रिलोचन सिंह ने बताया कि सन 1980 से मैं यहां से जुड़ा हूं . यह स्थान हिंदू, मुस्लिम व सिख लोगों का धार्मिक स्थल है और हम लोग भाईचारे के साथ यहां अपना प्रोग्राम मनाते हैं. उन्होंने कहा कि यहां आकर मुझे संतुष्टि प्राप्त होती है.

undefined
धूमधाम से मनाया गया गुरु नानक देव का 550वां प्रकाश उत्सव, नगर विकास राज्यमंत्री भी हुए शामिल

उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के जिला अध्यक्ष और प्रोग्राम के आयोजक और जसविंदर सिंह ने बताया कि हम लोग गुरु नानक देव की 550 वां प्रकाश उत्सव गुरु तेग बहादुर की तपोस्थली पर मना रहे हैं. यहां पर हम लोग अपनी परंपरा के अनुसार कवि कीर्तन और लंगर प्रोग्राम का आयोजन किया है. इसमें कीर्तन करने के लिए पंजाब के अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से लोग आए हैं.जसविंदर ने आगे कहा किप्रोग्राम में शामिल होने आए उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव से हम लोगों ने कहा किगुरु तेग बहादुर तपोस्थली भूमि केचारों तरफबाउंड्री करवा दिया जाए, जिस पर मंत्री जी ने हम लोगों को विश्वास दिलाया कि जल्दी ही यहकाम करवा दिया जाएगा.

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि इसके पहले भी मैं यहां आया था तो लोगों ने रास्ता खराब होने की बात कही थी, जिस पर मैंने लोगों से ब्यौरा मांगा था. मगर लोगों का कहना है कि रास्ता बन जाने से यहां पर बिल्डर हावी हो जाएंगे. पहले इसकी बाउंड्री करा दी जाए, फिर रास्ते पर काम किया जाएगा. उन्होंने लोगों से आगे कहा कि आप लोगों से मैं विश्वास दिलाता हूं कि अगर किसी प्रकार की टेक्निकल या वैधानिक अड़चनें ना आए तो बाउंड्री का निर्माण करा दिया जाएगा.

undefined
Intro:जौनपुर ( feb 24) कोतवाली थाना अंतर्गत चाचकपुर स्थित सिख धर्म के नौवें गुरु तेग बहादुर सिंह की तपोस्थली में गुरु नानक जी का 550 वाँ प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया गया| प्रकाश उत्सव में शामिल होने देश भर से लोग पहुँचे | प्रोग्राम में सूबे के नगर विकास राज्यमंत्री भी पहुँचे और लंगर छाना| मंत्री से लोगों ने तपोस्थली के चारों तरफ बाउंड्री कराने को कहा जिससे तपोस्थली को संरक्षण करने का काम किया जा सकें|


Body:उत्तर प्रदेश पंजाबी अकेडमी एवं श्री गुरु सिंह सभा और गुरु सेवक जत्था जौनपुर के संयुक्त तत्वाधान से श्री गुरु नानक देव की 550 श्री प्रकाश उत्सव को धूमधाम से मनाया गया प्रकाश उत्सव में कीर्तन\ कवि दरबार एवं लंगर का प्रोग्राम आयोजित किया गया| प्रकाश उत्सव में शामिल होने देश के 15 राज्य से लोग आए थे| प्रोग्राम में शामिल होने पहुंचे त्रिलोचन सिंह ने बताया कि सन 1980 से मैं यहां से जुड़ा हूं | ये स्थान हिंदू, मुस्लिम व सिख लोगों का धार्मिक स्थल है और हम लोग भाईचारे के साथ यहां अपना प्रोग्राम मनाते हैं | यहां आकर मुझे संतुष्टि प्राप्त होती है साल भर में 2 बार जरूर आता हूं|


Conclusion:प्रोग्राम के आयोजक उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के जिला अध्यक्ष ने जसविंदर सिंह ने बताया कि हम लोग गुरु नानक देव की 550 वाँ प्रकाश उत्सव तेग बहादुर की तपोस्थली पर मना रहे हैं | यहां पर हम लोग अपनी परंपरा अनुसार कवि कीर्तन और लंगर प्रोग्राम का आयोजन किया है| इसमें कीर्तन करने के लिए पंजाब के अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से लोग आए हैं| जसविंदर ने आगे कहा की प्रोग्राम में शामिल होने आए उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव से हम लोगों ने कहा की गुरु तेग बहादुर तपोस्थली भूमि को चारों तरफ से बाउंड्री करकराने को जिस पर मंत्री जी ने हम लोगों को विश्वास दिलाया कि जल्दी करवा दिया जाएगा|

मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने संबोधन करते हुए सबसे कहा कि इसके पहले भी मैं यहां आया था तो लोगों ने रास्ता खराब बनवाने की बात कही थी जिस पर मैंने लोगों से ब्यौरा मांगा था पर लोगों का कहना है कि रास्ता बन जाने से यहां पर बिल्डर हावी हो जाएंगे| पहले इसकी बाउंड्री करा दी जाए फिर रास्ते पर काम किया जाएगा | मंत्री ने लोगों से आगे कहा की आप लोगों से मैं विश्वास दिलाता हूं कि अगर किसी प्रकार की टेक्निकल या वैधानिक अड़चनें ना आए तो बॉडी करा दिया जाएगा|

बाईट -- गिरीशचंद्र यादव ( मंत्री)

बाईट -- सरदार जसविंदर सिंह (उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी )

बाईट - सरदार त्रिलोचन सिंह ( भक्त)

Thanks & Regards
Surendra Kumar Gupta
8052323232, 7499077473
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.