जौनपुर: जिले में कोरोना वायरस की चपेट में आने से दो लोगों की मृत्यु हो गई. जनपद में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण पर सीएमओ का दावा है कि अन्य जिलों से आने वाले लोग संक्रमण फैला रहे हैं. कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस दौरान जिले में दो दिनों में कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई है.
इसे भी पढ़ें: जौनपुर में खत्म हुई कोविड वैक्सीन, परेशान दिखे लोग
वायरस का कहर जारी
जनपद में कोरोना के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 102 हो गई है. जिले में कोरोना का दूसरा स्ट्रेन मिलने के बाद से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है. जिले में पिछले 2 दिनों में वायरस की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई है. बढ़ते वायरस को देखते हुए सीएमओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि रैपिड एंटीजन टेस्ट की टीम को भेजकर लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बाहरी जिलों के लोगों का आवागमन जनपद में बढ़ गया है. बाहर से आने वाले लोगों के कारण कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आ रही है. सीएमओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के माध्यम से संक्रमण पर लगाम लगाया जा रहा है.