जौनपुरः जिला के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित प्रेक्षागृह में निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) द्वारा जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें जनपद के नौ विधानसभा से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भाग लेने पहुंचे. इसमें प्रांतीय प्रदेश अध्यक्ष राम भरत निषाद बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.
राम भरत निषाद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि निषाद समाज मुख्यमंत्री बनाने का काम करता है. इस बार हम लोग अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए सेमीफाइनल जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख पर खेलेंगे जिसके बाद फाइनल विधानसभा चुनाव में लड़ेंगे.
इसे भी पढे़ंः-जौनपुर: कब्र से बाहर मिला दफनाया गया शव, मचा हड़कंप
आज जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. यहां सभी कार्यकर्ताओं को टारगेट दिया जा रहा है. आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में हम शक्ति प्रदर्शन करेंगे. अभी हम जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख चुनाव में अपने उम्मीदवार खड़ा करेंगे.
-राम भरत निषाद, निषाद पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष