ETV Bharat / state

जौनपुर: निर्माणाधीन फोरलेन पर अंडरपास बनाने के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - लखनऊ-वाराणसी फोरलेन हाईवे

जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के नेवादा गांव के ग्रामीणों ने फोरलेन हाईवे पर स्माल अंडरपास बनाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि फोरलेन हाईवे बन जाने के कारण रास्ता बंद हो गया है.

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 8:34 AM IST

Updated : Feb 3, 2020, 8:45 AM IST

जौनपुरः लखनऊ-वाराणसी फोरलेन पर स्माल अंडरपास बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को प्रदर्शन किया. लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित नेवादा गांव के ग्रामीणों का कहना है कि फोरलेन बनने से गांव से आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है. हमारी मांग है कि केंद्र सरकार से कोई अधिकारी यहां आए और जांच करके स्माल अंडरपास बनाने का काम करें. प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, बच्चे और पुरुष शामिल रहे.

जानकारी देते ग्रामीण.

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि हाईवे बन जाने के कारण फोरलेन पर 120-130 के स्पीड में गाड़ियां चलेंगी. हम लोगों को इसी रोड से होकर गांव में जाना-आना पड़ेगा. इससे एक्सीडेंट होने का खतरा रहेगा. हमारी मांग है कि लखनऊ-वाराणसी फोर लेन मार्ग पर स्माल अंडरपास बनवाया जाए, जिससे लोग नीचे से गुजर सकें.

प्रदर्शन कर रहे आनन्द सिंह ने बताया की हम लोगों की खेती इधर ही पड़ता है. फोरलेन बन जाने के कारण रास्ता बंद हो गया है. हम लोग किधर से आएंगे और किधर से जाएंगे कुछ समझ में नहीं आ रहा है. हम लोगों की खेती नहीं हो पाएगी. इसके पीछे कई गांव के लोगों का आने-जाने का मार्ग है. हम लोगों की मांग है एक स्माल अंडरपास बनाया जाए, जिससे खेतों में ट्रैक्टर जा सकें.

वहीं ग्राम प्रधान अशोक का कहना है कि हमारे गांव से 20 से 22 गांव जुड़े हुए हैं, जिनमें परियांवा, राम सागर, अमहदा, सलखापुर, गोपीपुर एवं कुडवा और भी कई गांव हैं. गांव वालों के आने जाने के लिए यह ही एक मार्ग है. हाईवे बन जाने पर 130-140 की स्पीड से गाड़ियां चलेंगी. हमारे गांव के बच्चे और महिलाएं इसी रास्ते से अपने खेतों में जाएंगी. इससे एक्सीडेंट होने का खतरा बढ़ जाएगा. हाईवे पर ही स्कूल भी है और बच्चे यहां रोज आएंगे, इसलिए हमारी मांग है कि ट्रैक्टर जाने के लिए स्माल अंडर पास बनावाय जाए.

जौनपुरः लखनऊ-वाराणसी फोरलेन पर स्माल अंडरपास बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को प्रदर्शन किया. लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित नेवादा गांव के ग्रामीणों का कहना है कि फोरलेन बनने से गांव से आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है. हमारी मांग है कि केंद्र सरकार से कोई अधिकारी यहां आए और जांच करके स्माल अंडरपास बनाने का काम करें. प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, बच्चे और पुरुष शामिल रहे.

जानकारी देते ग्रामीण.

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि हाईवे बन जाने के कारण फोरलेन पर 120-130 के स्पीड में गाड़ियां चलेंगी. हम लोगों को इसी रोड से होकर गांव में जाना-आना पड़ेगा. इससे एक्सीडेंट होने का खतरा रहेगा. हमारी मांग है कि लखनऊ-वाराणसी फोर लेन मार्ग पर स्माल अंडरपास बनवाया जाए, जिससे लोग नीचे से गुजर सकें.

प्रदर्शन कर रहे आनन्द सिंह ने बताया की हम लोगों की खेती इधर ही पड़ता है. फोरलेन बन जाने के कारण रास्ता बंद हो गया है. हम लोग किधर से आएंगे और किधर से जाएंगे कुछ समझ में नहीं आ रहा है. हम लोगों की खेती नहीं हो पाएगी. इसके पीछे कई गांव के लोगों का आने-जाने का मार्ग है. हम लोगों की मांग है एक स्माल अंडरपास बनाया जाए, जिससे खेतों में ट्रैक्टर जा सकें.

वहीं ग्राम प्रधान अशोक का कहना है कि हमारे गांव से 20 से 22 गांव जुड़े हुए हैं, जिनमें परियांवा, राम सागर, अमहदा, सलखापुर, गोपीपुर एवं कुडवा और भी कई गांव हैं. गांव वालों के आने जाने के लिए यह ही एक मार्ग है. हाईवे बन जाने पर 130-140 की स्पीड से गाड़ियां चलेंगी. हमारे गांव के बच्चे और महिलाएं इसी रास्ते से अपने खेतों में जाएंगी. इससे एक्सीडेंट होने का खतरा बढ़ जाएगा. हाईवे पर ही स्कूल भी है और बच्चे यहां रोज आएंगे, इसलिए हमारी मांग है कि ट्रैक्टर जाने के लिए स्माल अंडर पास बनावाय जाए.

Intro:जौनपुर | जनपद के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के नेवादा गांव के लोगों ने लखनऊ से बनारस बन रही फोर लेन रोड पर चक्काजाम कर स्माल अंडर पास बनाने की मांग को लेकर धरना - प्रदर्शन किया. धरना दे रहे लोगों का कहना था की हाइवे बन जाने के कारण यहां 120-130 के स्पीड में गाड़ियां चलेगी. हम लोगों को इसी रोड से होकर गांव जाना आना पड़ेगा. जिससे एक्सीडेंट का खतरा रहेगा. इसलिए हमारी मांग है की केंद्र सरकार से कोई अधिकारी यहां आये जांच करके स्माल अंडर पास बनाने का काम करें.


Body:वीओ - लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित नेवादा गाँव के लोगों द्वारा लखनऊ - बनारस फोर लेन मार्ग पर स्माल अंडर पास बनवाने की मांग को लेकर गांव के लोग प्रधान अशोक के नेतृत्व में धरना - प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन में गाँव के महिलाएँ बच्चे एवं पुरूष भी शामिल थे.

धरना दे रहे आनन्द सिंह ने बताया की फ़ॉर लेन रोड पर स्माल अंडर पास बनवाने की मांग को लेकर धरने प्रदर्शन किया. हम लोगों की खेती इधर ही पड़ता है फोर लेन बन जाने के कारण रास्ता बंद हो गया है. हम लोग किधर से आयेगें किधर से जायेगें? हम लोगों की खेती नहीं हो पाएगी. इसके पीछे आठ गाँव के लोगों का आने जाने का मार्ग है जिसका रास्ता अवरुद्ध हो जाएगा. हम लोगों की मांग है एक स्माल अंडर पास बनाया जाएं जिससे खेतों में ट्रैक्टर जा सकें. हमारी मांग है सेंट्रल अधिकारी यहां आकर जांच करके काम शुरू करवा दें.
Conclusion:नेवादा के ग्राम प्रधान अशोक कुमार ने बताया की हमारे गांव से सटे 20 - 22 गांव जैसे परियावा, राम सागर, अमहदा, सलखापुर, गोपीपुर एवं कुडवा है . इन गांव वालों का ये मार्ग है. जब इस हाइवे पर 130-140 की स्पीड से गाड़ियां चलेगी हमारे गांव के बच्चे महिलाएं इसी रास्ते अपने खेती में जाएगी तो उनका एक्सीडेंट हो सकता है. हाइवे पर ही स्कूल हौ बच्चो यहां रोज आयेगें इसलिए हमारी मांग है ट्रैक्टर जाने के स्माल अंडर पास बना दिया जाए.

बाईट - आनंद सिंह ( धरनाकर्ता)

बाईट - अशोक सिंह ( ग्राम प्रधान नेवादा )

Notes - खबर रैप से भेजी गई है.

Thanks & Regards
Surendra Kumar Gupta
8052323232, 7007523292
Last Updated : Feb 3, 2020, 8:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.