ETV Bharat / state

काल बना जमीन का टुकड़ा: भतीजे ने चाचा की गोली मारकर कर दी हत्या - जौनपुर में जमीनी विवाद का मामला

जौनपुर के मीरगंज थाना (Mirganj police station jaunpur) क्षेत्र में बुधवार को सगे भतीजे ने अपने चाचा को गोली मार दी, जिससे घायल चाचा की इलाज के दौरान मौत हो गई. यह हत्या जमीनी विवाद (murder over land dispute) से जुड़ा हुआ है.

Etv Bharat
मीरगंज थाना जौनपुर
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 10:28 AM IST

जौनपुर: जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को जमीन के चंद टुकड़ों के लिए भतीजे ने अपने चाचा को गोली मारकर मौत (murder over land dispute) के घाट उतार दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसको जेल भेज दिया गया.

जिले के मीरगंज थाना (Mirganj police station jaunpur) क्षेत्र के बभनियाव गांव में सगे भतीजे ने साथियों के साथ मिलकर बहन के घर रह रहे अपने चाचा अतुल सिंह को गोली मार दी. घायल अवस्था में अतुल सिंह को सीएससी मछली शहर लाया गया. डॉक्टरों ने अतुल की बिगड़ती हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. यहां डॉक्टरों ने अतुल सिंह को मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी देता स्थानीय निवासी.

मिली जानकारी के अनुसार, अतुल सिंह अपने हिस्से का जमीन बेचना चाहता था. इस बात से नाराज भतीजे सूरज अपने चाचा की हत्या की साजिश रची. उसने अपने घर से करीब 70 किलोमीटर दूर ले जाकर चाचा को गोली मार दी. वहीं, मीरगंज पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस एक अन्य दूसरे साथी की तलाश में दबिश दे रही है.

यह भी पढ़ें: जौनपुर: चार दोस्तों ने पहले किया रेप, फिर चाकू से गोदकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

घटना के संबंध में एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक अतुल के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया है. दूसरे साथी की तलाश में पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है. पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. अतुल अपने हिस्से की जमीन बेचना चाहता था, इसी से नाराज भतीजे ने उसकी हत्या कर दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

जौनपुर: जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को जमीन के चंद टुकड़ों के लिए भतीजे ने अपने चाचा को गोली मारकर मौत (murder over land dispute) के घाट उतार दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसको जेल भेज दिया गया.

जिले के मीरगंज थाना (Mirganj police station jaunpur) क्षेत्र के बभनियाव गांव में सगे भतीजे ने साथियों के साथ मिलकर बहन के घर रह रहे अपने चाचा अतुल सिंह को गोली मार दी. घायल अवस्था में अतुल सिंह को सीएससी मछली शहर लाया गया. डॉक्टरों ने अतुल की बिगड़ती हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. यहां डॉक्टरों ने अतुल सिंह को मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी देता स्थानीय निवासी.

मिली जानकारी के अनुसार, अतुल सिंह अपने हिस्से का जमीन बेचना चाहता था. इस बात से नाराज भतीजे सूरज अपने चाचा की हत्या की साजिश रची. उसने अपने घर से करीब 70 किलोमीटर दूर ले जाकर चाचा को गोली मार दी. वहीं, मीरगंज पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस एक अन्य दूसरे साथी की तलाश में दबिश दे रही है.

यह भी पढ़ें: जौनपुर: चार दोस्तों ने पहले किया रेप, फिर चाकू से गोदकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

घटना के संबंध में एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक अतुल के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया है. दूसरे साथी की तलाश में पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है. पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. अतुल अपने हिस्से की जमीन बेचना चाहता था, इसी से नाराज भतीजे ने उसकी हत्या कर दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.