जौनपुर: उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा के सुधार के लिए काफी प्रयासरत है. शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्राथमिक विद्यालयों में वाई-फाई, प्रोजेक्टर एवं अन्य सुविधाएं दी गई हैं, जिसे देखते हुए जनपद में मदरसे के छात्र-छात्राएं उर्दू माध्यमिक विद्यालय में अपना एडमिशन करा रहे हैं. इसके पीछे का कारण यह है कि उर्दू विद्यालय में उर्दू के साथ ही अंग्रेजी और गणित भी पढ़ाई जा रही है, जिससे बच्चों की जानकारी सभी विषयों में बढ़ सके.
- उत्तर प्रदेश सरकार ने सूबे में शिक्षा को लेकर काफी सुधार किये हैं.
- धर्मापुर ब्लॉक के चोरसंड उर्दू माध्यमिक विद्यालय में केवल उर्दू ही नहीं बल्कि अंग्रेजी, गणित जैसे विषय भी पढ़ाए जाते हैं.
- मदरसा के छात्र-छात्राएं उर्दू माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश ले रहे हैं.
- शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्राथमिक विद्यालयों में वाई-फाई की सुविधा भी दी गई है.
- बच्चों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए कई स्कूलों में इवेंट भी कराये जा रहे हैं.
- इससे बच्चों की जानकारी सभी विषयों में अच्छी हो सकती है.
- लोग अपने बच्चों का उर्दू विद्यालय में एडमिशन कराना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
- इससे बच्चों को सिर्फ उर्दू में ही नहीं बल्कि हर विषय में ज्ञान बढ़ रहा है.
हमारे यहां मदरसा और कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों ने एडमिशन कराया है. मदरसा के छात्रों का मानना है कि उर्दू से ही सिर्फ विकास किया नहीं जा सकता है. आज के आधुनिक दौर में अंग्रेजी की बहुत ज्यादा आवश्यकता है. जिससे हम लोग उर्दू, अंग्रेजी, हिंदी, अंग्रेजी सभी विषयों को पढ़ाते हैं. जिससे छात्रों का विकास हो सके.
राखसंदा, प्रधानाचार्य