ETV Bharat / state

जौनपुर: आधी रात भाजपा विधायक ने जिला अस्पताल में की छापेमारी, खामियां देख भड़के - corruption in jaunpur district hospital

जौनपुर के सरकारी अस्पतालों में सौदेबाजी का मामला सामने आया है. जहां विधायक ने आधी रात छापेमारी में पाया कि जिला अस्पताल में डॉक्टर मरीज को बनारस के लिए रेफर करते हैं और फिर यह मरीज एक प्राइवेट हॉस्पिटल को दे दिए जाते हैं. इसके बदले एंबुलेंस और सरकारी डॉक्टर को मुंह मांगे पैसे भी मिलते हैं.

विधायक ने की जिला अस्पताल में छापेमारी
विधायक ने की जिला अस्पताल में छापेमारी
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 12:45 PM IST

जौनपुर: सरकारी अस्पतालों में सरकार की तरफ से मुहैया कराए जा रहे इलाज का लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है. जनपद के जिला अस्पताल में रात में आने वाले मरीजों के सौदेबाजी का काम जोरों पर चल रहा है. मारपीट और सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों को आने वाले मरीजों को यहां जिला अस्पताल में डॉक्टर तुरंत बनारस के लिए रेफर करते हैं और फिर यह मरीज एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करा दिए जाते हैं. इसके बदले एंबुलेंस और सरकारी डॉक्टर को मुंह मांगे पैसे भी मिलते हैं.

विधायक ने की जिला अस्पताल में छापेमारी

लगातार मिल रही ऐसी शिकायतों के बाद भाजपा के बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा ने आधी रात को जिला अस्पताल पहुंचे. जिसके बाद विधायक ने इस मामले में डॉक्टरों से पूछताछ भी की. इस पूरे मामले पर विधायक ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में ऐसे कई मामले आए हैं, जिसमें जिला अस्पताल से मरीजों को वाराणसी के अस्पताल को भेजा गया है. जिस कारण मरीज की मौत तक हो गई है. जबकि उनसे पैसे की बड़ी वसूली हुई है. उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण की शिकायत सीधे मुख्यमंत्री से करेंगे.

जिला अस्पताल में हो रहे इस कमीशनखोरी के प्रकरण का खुलासा खुद बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश मिश्रा ने किया. विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र में मिल रही कई ऐसी शिकायतों के बाद आधी रात जिला अस्पताल में छापेमारी की और वहां से मिली जानकारी के आधार पर इस पूरे प्रकरण पर सख्त कार्रवाई कराने की बात भी कही. उन्होंने बताया कि जबकि जिला अस्पताल में इलाज का सारी सुविधाएं मौजूद हैं उसके बावजूद भी मरीजों को बाहर भेजा जाता है. उन्होंने बताया कि इस पूरे प्रकरण में सबूतों के साथ अब वह मुख्यमंत्री से मिलकर कार्रवाई कराएंगे.

जौनपुर: सरकारी अस्पतालों में सरकार की तरफ से मुहैया कराए जा रहे इलाज का लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है. जनपद के जिला अस्पताल में रात में आने वाले मरीजों के सौदेबाजी का काम जोरों पर चल रहा है. मारपीट और सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों को आने वाले मरीजों को यहां जिला अस्पताल में डॉक्टर तुरंत बनारस के लिए रेफर करते हैं और फिर यह मरीज एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करा दिए जाते हैं. इसके बदले एंबुलेंस और सरकारी डॉक्टर को मुंह मांगे पैसे भी मिलते हैं.

विधायक ने की जिला अस्पताल में छापेमारी

लगातार मिल रही ऐसी शिकायतों के बाद भाजपा के बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा ने आधी रात को जिला अस्पताल पहुंचे. जिसके बाद विधायक ने इस मामले में डॉक्टरों से पूछताछ भी की. इस पूरे मामले पर विधायक ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में ऐसे कई मामले आए हैं, जिसमें जिला अस्पताल से मरीजों को वाराणसी के अस्पताल को भेजा गया है. जिस कारण मरीज की मौत तक हो गई है. जबकि उनसे पैसे की बड़ी वसूली हुई है. उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण की शिकायत सीधे मुख्यमंत्री से करेंगे.

जिला अस्पताल में हो रहे इस कमीशनखोरी के प्रकरण का खुलासा खुद बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश मिश्रा ने किया. विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र में मिल रही कई ऐसी शिकायतों के बाद आधी रात जिला अस्पताल में छापेमारी की और वहां से मिली जानकारी के आधार पर इस पूरे प्रकरण पर सख्त कार्रवाई कराने की बात भी कही. उन्होंने बताया कि जबकि जिला अस्पताल में इलाज का सारी सुविधाएं मौजूद हैं उसके बावजूद भी मरीजों को बाहर भेजा जाता है. उन्होंने बताया कि इस पूरे प्रकरण में सबूतों के साथ अब वह मुख्यमंत्री से मिलकर कार्रवाई कराएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.