जौनपुर: जफराबाद क्षेत्र के महरुपुर गांव के पास बुधवार सुबह को एक युवक को कार सवार बदमाशों ने गोली मार दी. युवक को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया गया है. युवक को दो गोली लगी है, फिलहाल घायल युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के पांच टीमें बनाई गई हैं. जिनकी मॉनिटरिंग सीओ सीटी करेंगे.
एसपी सिटी डॉक्टर संजय कुमार के मुताबिक, फरीदपुर गांव निवासी अवधेश मिश्र(42) अपने घर से बुलेट से जौनपुर शहर के लिए निकला था. जब अवधेश महरुपुर गांव के पास पहुंचे तो पीछे आ रही एक कार में सवार बदमाशों ने उनके ऊपर फायर कर दिया. बदमाशों ने अवधेश के ऊपर दो गोली मारी. जिसमें एक गोली उनके पीठ के नीचे लगी और दूसरी गोली पेट में लगी है. गोली लगने के बाद अवधेश ने अपनी बुलेट रोककर स्टैंड पर खड़ी की. तब तक आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंच गए. घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
सूचना पर पहुंची पुलिस अवधेश को जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया. फिलहाल घायल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना की सूचना पर पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया. सूचना पर एसपी सिटी डॉ संजय कुमार, सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता, थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी, क्राइम ब्रान्च व स्वाट की टीम भी मौके पर पहुंच गई. घटनास्थल के आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को पुलिस खंगाल रही है. एसपी सिटी ने कहा कि घटना के खुलासे के लिए पांच टीम बनाई गई है. जिसकी मॉनिटरिंग सीओ सिटी करेंगे.