जौनपुरः जिले में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. शुक्रवार को जिले के केराकत थाना क्षेत्र में बदमाशों ने 52 वर्षीय होमगार्ड की गला रेतकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई.
होमगार्ड की गला रेतकर हत्या
- मामला जिले के केराकत थाना क्षेत्र के मुफ्तीगंज स्थित सुचिता गांव का है.
- यहां स्थानीय निवासी राम यादव (52) घर में सो रहे थे.
- सोते समय कुछ अज्ञात बदमाशों ने राम यादव की गला रेतकर हत्या कर दी.
- परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
- सूचना पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वाड की टीम मामले की जांच में जुट गई.
- मृतक के परिजनों ने पुलिस को चार पांच बिंदुओं को बताया जिस पर पुलिस जांच कर रही है.
- वहीं वाराणसी जोन के आईजी विजय सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया.
- पुलिस के मुताबिक जांच में आपसी विवाद का मामला नजर आ रहा है.
इसे भी पढ़ें- हरदोई में किसान की पीट-पीट कर हत्या, सात पर FIR
केराकत थाना क्षेत्र के पंचम राम यादव के घर में घुसकर बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी, जिसकी जांच के लिए घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. मामले में आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है. चार पांच बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
-विजय सिंह मीणा, आईजी, वाराणसी मंडल