जौनपुर: जनपद के जिला कलेक्ट्रेट सभागार में खेल राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को मीडिया के सामने रखा. तिवारी ने निर्भया के दोषियों को फांसी दिए जाने पर बोलते हुए कहा की निर्भया मेरे विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली थी. मेरे जनपद बलिया को रहने वाली थी. उसके परिवार से मैं जुड़ा रहा. बलिया से लेकर दिल्ली तक उस परिवार से मेरे पारिवारिक रिश्ते हैं.
दोषियों को आज फांसी के फंदे पर लटकाया गया. उससे केवल उत्तर प्रदेश और हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया खुश है. फांसी होने में थोड़ी देर हुई है, लेकिन निर्भया को न्याय मिला.
राज्यमंत्री ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने जब उन्हें अवसर दिया था. तब उन्होंने कुछ नहीं किया. जो किया केवल सैफई और अपने परिवार के लिए किया. इसीलिए जनता ने खारिज कर दिया. सरकार विकास के रास्ते पर है और विकास कर रही है.