जौनपुर: जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में शादी के सालगिरह कार्यक्रम में चल रहे आर्केस्ट्रा में गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया. जिसमें इंद्रजीत नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी गई. वहीं, 4 अन्य लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. जहां इलाज के दौरान इंद्रजीत की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने 8 नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी. जहां पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
बताया जा रहा है कि बभनौली गांव में शादी के सालगिरह कार्यक्रम में चल रहे आर्केस्ट्रा में गाने को लेकर होमगार्ड इंद्रजीत का जाति विशेष लोगों से विवाद हो गया. जहां उन्होंने लाठी-डंडों से इंद्रजीत पर हमला बोल दिया. घायल इंद्रजीत को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटनास्थल पर मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गई और आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने इंद्रजीत को मृत घोषित कर दिया. इस पूरे घटनाक्रम से गांव में हड़कंप का माहौल है.
इसे भी पढे़ं- 9 साल की मासूम की हत्या का आरोपी भी नाबालिग, पुलिस ने किया डिटेन