जौनपुर: मल्हनी विधानसभा उपचुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन की प्रक्रिया की जानी है. नामांकन की प्रक्रिया जौनपुर के जिला कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित एसडीएम कोर्ट में की जाएगी. नामांकन प्रक्रिया में कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखते हुए प्रत्याशी के साथ दो लोगों को जाने की इजाजत रहेगी. नामांकन के लिए बैरिकेडिंग लगाई गई है.
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की निर्वाचन आयोग द्वारा घोषणा किए जाने के बाद शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके तहत सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन किया जाएगा. नामांकन 9 से 16 अक्टूबर तक किया जाना है. मल्हनी विधानसभा में 238 मतदान केंद्र, 554 बूथ, 362365 वोटर है.
पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर ने बताया कि नामांकन 9 तारीख से शुरू हो रहा है. नामांकन एसपीआरए के पर्यवेक्षण में किया जाएगा. इसमें सुरक्षा की दृष्टि से सर्किल ऑफिसर, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल से लेकर व्यापक अरेंजमेंट किए गए हैं. पार्किंग की व्यवस्था से लेकर नामांकन तक ऐसी स्थिति न आए, जिससे कोविड-19 का उल्लंघन किसी अन्य तरीके से या लॉ एंड आर्डर की समस्या हो सके. आवश्यकता के अनुसार जगह-जगह सीसीटीवी भी लगाए गए हैं.