जौनपुर: जिले के बक्सा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ गांव में अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र न बनने पर ग्रामीणों ने चुनाव के बहिष्कार करने की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर चुनाव तक प्रमाण पत्र जारी नहीं किए गए, तो वे धर्म परिवर्तन कर लेंगे. ग्रामीणों के मुताबिक वे इसके लिए मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश भी कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
मामला जौनपुर के बक्शा थाना स्थित सिकरारा ब्लाक के कुल्हनामऊ गांव का है. यहां ग्रामीणों का आरोप है कि लेखपाल ने उनके अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किए हैं. इसके विरोध में गांव वालों ने चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. उनका कहना है कि अगर चुनाव तक प्रशासन, प्रमाण पत्र निर्गत नहीं करता है तो वे हिंदू धर्म छोड़कर अन्य धर्म अपना लेंगे. इसके लिए लेखपाल और जिलधिकारी जिम्मेदार होंगे.
कुल्हनामऊ के ग्राम प्रधान लाल जी ने कहा कि गांव के लोगों का अनुसूचित जाति प्रणाम पत्र नहीं बनाया जा रहा है. इसके लिए वे प्रशासन से कई बार गुहार लगा चुके हैं. प्रधान ने कहा कि गांव की कुल आबादी दस हजार है. चुनाव में हम उसी प्रत्याशी को वोट देंगे जो उनका जाति प्रणाम पत्र बनवाएगा. जाति प्रमाण पत्र निर्गत न होने की दशा में वे चुनाव का बहिष्कार करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी के एससी प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री बीरबल हरिजन ने बताया कि सिकरारा ब्लाक के कुल्हनामऊ में अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है. इसके लिए धरना प्रदर्शन करके चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिला जा चुका है, लेकिन उन्होंने मिलने का समय नहीं दिया. मजबूरन वे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं. बीरबल ने कहा कि अगर चुनाव तक प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होता तो हम धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर होंगे.