ETV Bharat / state

जया बच्चन ने सीएम योगी पर कसा तंज, बोलीं- राजनीति छोड़िए और अपनी कुटिया में जाकर समाधि लीजिए - yogi-government

जौनपुर में चुनाव प्रचार के दौरान सपा नेता और राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने जनसभा के दौरान सीएम योगी पर तंज कसा और कहा कि योगी जी अब ये काम छोड़िए और अपनी कुटिया में जाकर समाधि लीजिए. इस दौरान डिंपल यादव भी मौजूद रहीं.

etv bharat
जौनपुर में जया बच्चन
author img

By

Published : Mar 1, 2022, 8:09 PM IST

जौनपुर: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में 3 मार्च को छठें चरण का मतदान होना है. ऐसे में मतदाताओं को रिझाने के लिए राजनीतिक पार्टियां पूरी ताकत झोंक रही हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के लिए चुनाव का प्रचार करने अब डिंपल यादव के साथ जया बच्चन भी चुनावी मैदान में उतर चुकीं हैं. जौनपुर के मड़ियाहूं और मछलीशहर में प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा नेता और राज्यसभा सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने सीएम योगी पर तीखें वार किए और कहा कि योगी जी अब ये काम छोड़िए और अपनी कुटिया में जाकर समाधि लीजिए.

जौनपुर में जया बच्चन

राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने मड़ियाहूं और मछलीशहर में जनसभा को संबोधित करत हुए योगी सरकार (yogi-government) पर जमकर निशाना साधा. इतना ही नहीं महिला सुरक्षा का हवाला देते हुए जया बच्चन ने कहा आपके जो मुख्यमंत्री है, वो महिलओं की समस्याओं को क्या समझेंगे, उन्होंने तो परिवार को त्याग दिया है. वे परिवार के बारे में क्या ही जानते हैं, उल्टा समाजवादी को कहते हैं, यह परिवारवादी लोग हैं. जबकि सत्य तो यह है कि उन्हें परिवार से क्या मतलब, जो सब कुछ छोड़ चुके हैं. बस चोला पहन कर बैठे हुए.'

यह भी पढ़ें- मनरेगा अधिकारियों की कमी से कई जिले में कामकाज प्रभावित

सपा नेता जया बच्चन यहीं नहीं रुकीं और कहा कि 'योगी जी अब ये काम छोड़िए और अपनी कुटिया में जाकर समाधि लीजिए. ये काम आपका नहीं है. आप सांसारिक भोग को जब छोड़ चुके हैं तो यहां ढोंग क्यों कर रहे हैं. यह ढोंग अब नहीं चलेगा. क्योंकि आज का युवा अब इस ढोंग को नहीं सहन करेगा.'

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

जौनपुर: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में 3 मार्च को छठें चरण का मतदान होना है. ऐसे में मतदाताओं को रिझाने के लिए राजनीतिक पार्टियां पूरी ताकत झोंक रही हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के लिए चुनाव का प्रचार करने अब डिंपल यादव के साथ जया बच्चन भी चुनावी मैदान में उतर चुकीं हैं. जौनपुर के मड़ियाहूं और मछलीशहर में प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा नेता और राज्यसभा सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने सीएम योगी पर तीखें वार किए और कहा कि योगी जी अब ये काम छोड़िए और अपनी कुटिया में जाकर समाधि लीजिए.

जौनपुर में जया बच्चन

राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने मड़ियाहूं और मछलीशहर में जनसभा को संबोधित करत हुए योगी सरकार (yogi-government) पर जमकर निशाना साधा. इतना ही नहीं महिला सुरक्षा का हवाला देते हुए जया बच्चन ने कहा आपके जो मुख्यमंत्री है, वो महिलओं की समस्याओं को क्या समझेंगे, उन्होंने तो परिवार को त्याग दिया है. वे परिवार के बारे में क्या ही जानते हैं, उल्टा समाजवादी को कहते हैं, यह परिवारवादी लोग हैं. जबकि सत्य तो यह है कि उन्हें परिवार से क्या मतलब, जो सब कुछ छोड़ चुके हैं. बस चोला पहन कर बैठे हुए.'

यह भी पढ़ें- मनरेगा अधिकारियों की कमी से कई जिले में कामकाज प्रभावित

सपा नेता जया बच्चन यहीं नहीं रुकीं और कहा कि 'योगी जी अब ये काम छोड़िए और अपनी कुटिया में जाकर समाधि लीजिए. ये काम आपका नहीं है. आप सांसारिक भोग को जब छोड़ चुके हैं तो यहां ढोंग क्यों कर रहे हैं. यह ढोंग अब नहीं चलेगा. क्योंकि आज का युवा अब इस ढोंग को नहीं सहन करेगा.'

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.