जौनपुर: आर्थिक मंदी से पूरा देश प्रभावित दिख रहा है, जिसका सबसे ज्यादा असर ऑटोमोबाइल सेक्टर में देखने को मिल रहा है. बड़े शहरों में जहां ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी के चलते लाखों लोगों की नौकरियां जा चुकी है. वहीं अब इसका असर जौनपुर जिले में भी देखने को मिल रहा है. जिले में मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा और होंडा जैसी बड़ी कंपनियों के कार शोरूम हैं, लेकिन इन दिनों इन शोरूम के संचालक आर्थिक मंदी से जूझते दिख रहे हैं.
बीते दो महीने से कार की बिक्री आधी हुई है तो वही सुजुकी कंपनी के शोरूम संचालक ने अपने ट्रू वैल्यू के कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. वहीं बचे कर्मचारियों को अपनी नौकरी बचाने के लिए दिन-रात कार बेचने के लिए मेहनत करनी पड़ रही है. जिले के होंडा शोरूम से बीते दो महीने में कोई गाड़ी तक नहीं बिकी है.
सुजुकी और हुंडई जैसी बड़ी कार कंपनियों की कारों की बिक्री में 30 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं टाटा की कार की बिक्री आधी हो गई है, जबकि जिले के होंडा शोरूम से बीते दो महीनों से कोई कार तक नहीं बिकी है. ऐसी स्थिति में इन कंपनियों के शोरूम संचालक अपने कर्मचारियों की छटनी में जुटे हैं. सुजुकी कंपनी के शोरूम संचालक ने तो अपने यहां पुरानी कारों के लिए चल रहे ट्रू वैल्यू के कर्मियों को हटा दिया है.
सुजुकी के सेल्स मैनेजर विनीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आर्थिक मंदी के चलते असर तो जरूर पड़ा है. किसी तरह इस मंदी से उबरने का प्रयास किया जा रहा है.
कार एजेंट महेंद्र यादव ने बताया कि मंदी का असर पूरे बाजार में है. बीते दो महीनों से होंडा की कोई कार नहीं बिकी है, जबकि छह महीनों में केवल एक कार ही बिकी है.