ETV Bharat / state

पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने पर हुई कार्रवाई, आरोपी चेन्नई से किया गया गिरफ्तार - उत्तर प्रदेश न्यूज़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले शख्स को जौनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस शख्स को पिछले कई दिन से तलाश कर रही थी. इसको चेन्नई से पुलिस ने गिरफ्तार किया.

jaunpur police arrested man from chennai over objectional comment on pm narendra modi
jaunpur police arrested man from chennai over objectional comment on pm narendra modi
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 8:06 PM IST

जौनपुर: पीएम नरेंद्र मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. जिले की कोतवाली पुलिस ने चेन्नई से मनमोहन मिश्रा नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पीएम नरेंद्र मोदी और कोविड महामारी को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी के कारण पुलिस ने यह कार्रवाई की. कोतवाली पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था और मनमोहन मिश्रा को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मनमोहन के खिलाफ इस मामले को लेकर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था.



जौनपुर के पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि मनमोहन मिश्रा को चेन्नई से गिरफ्तार किया गया. मनमोहन ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर पर पीएम मोदी और कोविड महामारी को लेकर अभद्र और भ्रामक टिप्पणियां की थीं. यूट्यूब के एक वीडियो में भी इस तरह का मामला संज्ञान में आया था. इस संबंध में कार्रवाई करते हुए जौनपुर की कोतवाली पुलिस ने इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया था.

ये भी पढ़ें- खुद को हिंदू बताकर युवती का करता रहा शोषण, युवती ने बच्चे को दिया जन्म तो छोड़कर भागा

मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की छानबीन करने पर पुलिस टीम को जानकारी मिली कि यह व्यक्ति जौनपुर का रहने वाला है और इसकी लोकेशन चेन्नई की मिल रही थी. इसके बाद यहां से पुलिस टीम को रवाना किया गया. कोतवाली पुलिस ने चेन्नई न्यायालय से अनुमति लेने के बाद मनमोहन मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- जामा मस्जिद पर ध्वाजारोहण को लेकर माहौल गरमाया, शहर मुफ्ती बोले ये काम है हराम


उन्होंने बताया कि यह आपत्तिजनक वीडियो कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था. पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि वीडियो में अलग-अलग सामग्री थी और भ्रामक थी. इस मामले की गहन जांच की जा रही है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

जौनपुर: पीएम नरेंद्र मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. जिले की कोतवाली पुलिस ने चेन्नई से मनमोहन मिश्रा नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पीएम नरेंद्र मोदी और कोविड महामारी को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी के कारण पुलिस ने यह कार्रवाई की. कोतवाली पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था और मनमोहन मिश्रा को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मनमोहन के खिलाफ इस मामले को लेकर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था.



जौनपुर के पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि मनमोहन मिश्रा को चेन्नई से गिरफ्तार किया गया. मनमोहन ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर पर पीएम मोदी और कोविड महामारी को लेकर अभद्र और भ्रामक टिप्पणियां की थीं. यूट्यूब के एक वीडियो में भी इस तरह का मामला संज्ञान में आया था. इस संबंध में कार्रवाई करते हुए जौनपुर की कोतवाली पुलिस ने इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया था.

ये भी पढ़ें- खुद को हिंदू बताकर युवती का करता रहा शोषण, युवती ने बच्चे को दिया जन्म तो छोड़कर भागा

मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की छानबीन करने पर पुलिस टीम को जानकारी मिली कि यह व्यक्ति जौनपुर का रहने वाला है और इसकी लोकेशन चेन्नई की मिल रही थी. इसके बाद यहां से पुलिस टीम को रवाना किया गया. कोतवाली पुलिस ने चेन्नई न्यायालय से अनुमति लेने के बाद मनमोहन मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- जामा मस्जिद पर ध्वाजारोहण को लेकर माहौल गरमाया, शहर मुफ्ती बोले ये काम है हराम


उन्होंने बताया कि यह आपत्तिजनक वीडियो कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था. पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि वीडियो में अलग-अलग सामग्री थी और भ्रामक थी. इस मामले की गहन जांच की जा रही है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.