जौनपुर: सनातन धर्म में राखी के त्योहार का बड़ा महत्व माना जाता है. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर अपने रक्षा के लिए वादा लेती हैं. इसी कड़ी में जौनपुर के पुलिस अधीक्षक को मुस्लिम बहनों ने राखी बांधकर आशीर्वाद लिया और एसपी ने राखी बंधवाकर उनकी रक्षा का वादा भी किया.
मुस्लिम बहनों ने पुलिस अधीक्षक को बांधी राखी-
- पुलिस अधीक्षक बिपिन कुमार मिश्रा ने सभी जनपद वासियों को 73वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.
- पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रक्षाबंधन के दिन दो पहिया वाहन चालक वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करें.
- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रक्षाबंधन का त्योहार पड़ने पर पुलिस अधीक्षक ने रक्षाबंधन की सबको बधाई दी.
इसे भी पढ़ें:- सिर्फ स्वतंत्रता दिवस पर याद की जाती है इन 16 शहीदों की कुर्बानी
स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के अवसर पर जनपद वासियों को ढेर सारी बधाई. त्योहार के लिए वाहन चालकों से आग्रह है कि वे ड्रिंक करके वाहन न चलाएं और हेलमेट का प्रयोग करें.
विपिन कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, जौनपुर