जौनपुर: जनपद में कोतवाली थाना अंतर्गत शहीद भगत सिंह पार्क के सामने नगर पालिका की 50 से ज्यादा गाड़ियां कूड़ा गिराने का काम करती है. आबादी के हिस्से वाले क्षेत्र में इतना कूड़ा गिराने के चलते लोगों का दुर्गंध से बुरा हाल है. कूड़े में आवारा पशुओं का झुंड लगा रहता है. बारिश के मौसम से पूरा कूड़ा कीचड़ में तब्दील हो जाने से लोगों का जीना दूभर हो गया है.
नगर पालिका पार्क के सामने गिराया जा रहा कूड़ा-
- शहीद भगत सिंह पार्क के सामने नगर पालिका की गाड़ियां बड़ी मात्रा में हर रोज कूड़ा गिराती हैं.
- रात में कूड़े को कुल्हनामऊ सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट ले जाया जाता है.
- शहर की गंदगी यहां गिराने से आसपास के लोगों का बुरा हाल है.
- नगर पालिका हर रोज 50 से ज्यादा गाड़ी कूड़ा गिराती है.
- लोगों को कूड़े से होने वाली बीमारियों का डर लगा रहता है.
सब्जी मंडी के पास होने के कारण जितनी भी सभी सब्जियां होती हैं, वहां के दुकानदार उसमें फेंकने का काम करते हैं साथ ही नगर पालिका भी शहर का कूड़ा वहां गिराती है. जिसके बाद रात में कुल्हानमऊ वेस्ट सॉलिड मैनेजमेंट प्लांट कूड़ा लेकर जाता है. पास में और कोई जगह न होने के कारण हम लोग यहां एक अपशिष्ट घर बनाना चाहते हैं, जिसमें उसके अंदर कूड़ा रखा जा सके.
-कृष्ण चंद, ईओ, नगर पालिका