ETV Bharat / state

CM Yogi से मुलाकात पर बसपा सांसद ने दी सफाई, उमेश पाल हत्याकांड को लेकर साधा निशाना

जौनपुर बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ हुई मुलाकात से पर्दा उठाया. जिले के कैंप कार्यालय मियांपुर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था.

Jaunpur BSP MP Shyam Singh Yadav
Jaunpur BSP MP Shyam Singh Yadav
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 10:57 AM IST

Updated : Mar 10, 2023, 12:20 PM IST

जौनपुरः जिले के बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने गुरुवार को कैंप कार्यालय मियांपुर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से हुई मुलाकात को लेकर सासंद ने पर्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सीएम से उनकी मुलाकात जनता की समस्याओं को लेकर हुई थी. कुछ काम जनता के लिए होता है, उसी को लेकर सीएम योगी से मिलना हुआ था.

दरअसल बीते दिनों बसपा सांसद श्याम सिंह यादव की सूबे की मुखिया योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में तमाम तरह के कयास लगाये जाने लगे. इन्हीं अफवाहों का खंडन करते हुए बसपा सांसद ने गुरुवार को होली मिलन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 'मैं जौनपुर की जनता का जनप्रतिनिधि हुई. राजनीतिक दृष्टि से सीएम योगी से मेरी मुलाकात के जो कयास लगाए जा रहे हैं, उस सिलसिले में सिर्फ मेरा यह कहना है कि इस मामले में मेरी एक लफ्ज भी बात नहीं हुई है.'

बसपा सांसद ने जौनपुर की बड़ी समस्या कानून व्यवस्था को लेकर सीएम से बातचीत हुई. पुराने डीएम और एसपी को सुधारने की जरूरत थी. लेकिन, उन दोनों का ही सरकार ने तबादला कर दिया. वहीं, नए डीएम और एसपी के बारे में सांसद ने कहा कि हमने सुना कि दोनों नए अच्छे अधिकारी है. सांसद ने योगी सरकार के कामकाज के तरीके की तारिफ भी की.

हालांकि इस दौरान बसपा सांसद ने कई मुद्दों पर सरकार का विरोध भी किया. प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड को लेकर बसपा सांसद ने कहा कि सरकार इस मामले में पूरी तरह से फेल है. इस मामले में मुठभेड़ को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार को संविधान के दायरे में रहकर कार्रवाई करनी चाहिए. सरकार की जिम्मेदारी है कि आनन-फानन में बिना जांचे परखे किसी का घर गिरा देना, यह कहां का न्याय है? पहले उसकी अच्छी तरीके से जांच की जानी चाहिए. यूपी में कितने माफिया है, सरकार के पास गुंडों और माफियाओं की लिस्ट है. यह लिस्ट जारी करना चाहिए, जिसे जनता भी देखे.

वहीं, वही जौनपुर के पूर्व सांसद धनन्जय सिंह के बयान पर भी सांसद श्याम सिंह ने जवाब दिया. बीते दिनों धनन्जय सिंह ने कहा था कि जौनपुर मेडिकल कालेज का अगर जल्द बजट नहीं मिला तो आने वाले समय में भूतों के लिए रहने वाला खण्डहर बन जाएगा. इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद ने कहा कि 'ये बात सही है जौनपुर मेडिकल कालेज 2017 मे पीएम मोदी ने इस का शिलान्यास किया था. बिना उपकरण के इस मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास कर दिया गया था. इस बात को मैंने सदन में भी उठाया था. अगर फिर मौका मिला तो शून्य काल में सदन में फिर से आवाज उठाउंगा.

ये भी पढ़ेंः Meerut में भाकियू की महापंचायत आज, राकेश टिकैत उठाएंगे धमकी का मुद्दा

जौनपुरः जिले के बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने गुरुवार को कैंप कार्यालय मियांपुर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से हुई मुलाकात को लेकर सासंद ने पर्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सीएम से उनकी मुलाकात जनता की समस्याओं को लेकर हुई थी. कुछ काम जनता के लिए होता है, उसी को लेकर सीएम योगी से मिलना हुआ था.

दरअसल बीते दिनों बसपा सांसद श्याम सिंह यादव की सूबे की मुखिया योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में तमाम तरह के कयास लगाये जाने लगे. इन्हीं अफवाहों का खंडन करते हुए बसपा सांसद ने गुरुवार को होली मिलन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 'मैं जौनपुर की जनता का जनप्रतिनिधि हुई. राजनीतिक दृष्टि से सीएम योगी से मेरी मुलाकात के जो कयास लगाए जा रहे हैं, उस सिलसिले में सिर्फ मेरा यह कहना है कि इस मामले में मेरी एक लफ्ज भी बात नहीं हुई है.'

बसपा सांसद ने जौनपुर की बड़ी समस्या कानून व्यवस्था को लेकर सीएम से बातचीत हुई. पुराने डीएम और एसपी को सुधारने की जरूरत थी. लेकिन, उन दोनों का ही सरकार ने तबादला कर दिया. वहीं, नए डीएम और एसपी के बारे में सांसद ने कहा कि हमने सुना कि दोनों नए अच्छे अधिकारी है. सांसद ने योगी सरकार के कामकाज के तरीके की तारिफ भी की.

हालांकि इस दौरान बसपा सांसद ने कई मुद्दों पर सरकार का विरोध भी किया. प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड को लेकर बसपा सांसद ने कहा कि सरकार इस मामले में पूरी तरह से फेल है. इस मामले में मुठभेड़ को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार को संविधान के दायरे में रहकर कार्रवाई करनी चाहिए. सरकार की जिम्मेदारी है कि आनन-फानन में बिना जांचे परखे किसी का घर गिरा देना, यह कहां का न्याय है? पहले उसकी अच्छी तरीके से जांच की जानी चाहिए. यूपी में कितने माफिया है, सरकार के पास गुंडों और माफियाओं की लिस्ट है. यह लिस्ट जारी करना चाहिए, जिसे जनता भी देखे.

वहीं, वही जौनपुर के पूर्व सांसद धनन्जय सिंह के बयान पर भी सांसद श्याम सिंह ने जवाब दिया. बीते दिनों धनन्जय सिंह ने कहा था कि जौनपुर मेडिकल कालेज का अगर जल्द बजट नहीं मिला तो आने वाले समय में भूतों के लिए रहने वाला खण्डहर बन जाएगा. इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद ने कहा कि 'ये बात सही है जौनपुर मेडिकल कालेज 2017 मे पीएम मोदी ने इस का शिलान्यास किया था. बिना उपकरण के इस मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास कर दिया गया था. इस बात को मैंने सदन में भी उठाया था. अगर फिर मौका मिला तो शून्य काल में सदन में फिर से आवाज उठाउंगा.

ये भी पढ़ेंः Meerut में भाकियू की महापंचायत आज, राकेश टिकैत उठाएंगे धमकी का मुद्दा

Last Updated : Mar 10, 2023, 12:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.