जौनपुर: जिले में संगठन सृजन बैठक के तहत उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सोमवार को जौनपुर आए हुए हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार को जमकर घेरा और कहा कि सरकार और योगी आदित्यनाथ अब थक चुके हैं. उत्तर प्रदेश में जनता के साथ विश्वासघात किया गया है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की समस्याओं से उनका कोई लेना-देना नहीं है. प्रदेश में नौजवान, किसान और आम आदमी परेशान है. सूबे की कानून-व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अब चल नहीं रही है.
पंचायत चुनाव पर अजय लल्लू ने क्या कहा
आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस जिला पंचायत का चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगी. इसको लेकर ग्राम सभा की इकाई और न्याय पंचायत की इकाइयों का निर्माण किया जा रहा है. आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हम आज मुख्य विपक्षी दल के रूप में उत्तर प्रदेश में हैं. निश्चित रूप से अकेले दमखम पर कांग्रेस पार्टी 2022 में उत्तर प्रदेश के अंदर सरकार बनाएगी. सदन से लेकर सड़क तक कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता संघर्षरत हैं.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू राम मंदिर निर्माण में चंदे की बात पर कन्नी काटते दिखे. यह पूछे जाने पर कि राष्ट्रपति से लेकर तमाम लोग राम मंदिर निर्माण में चंदा दे रहे हैं क्या अजय कुमार लल्लू भी इस संदर्भ में चंदा देना चाहेंगे. इस सवाल का सीधा जवाब न देकर वह गोलमोल जवाब देने लगे. किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में हठधर्मिता अपना रही है. 120 से अधिक किसान अपनी जान गंवा चुके हैं और यह दूसरी ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह देश के अंदर मनमानी चीज लागू कर किसानों की जमीन को पट्टा कराया जाएगा.