ETV Bharat / state

अब उत्तर प्रदेश को चलाएगी 4 इंजन वाली सरकार : अजय कुमार लल्लू

सोमवार को जौनपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के साथ ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने योगी सरकार को जमकर घेरा और कहा कि प्रदेश सरकार ने जनता के साथ विश्वासघात किया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को अब 4 इंजन वाली सरकार चलाएगी.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से बातचीत
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से बातचीत
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 8:03 PM IST

जौनपुर: जिले में संगठन सृजन बैठक के तहत उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सोमवार को जौनपुर आए हुए हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार को जमकर घेरा और कहा कि सरकार और योगी आदित्यनाथ अब थक चुके हैं. उत्तर प्रदेश में जनता के साथ विश्वासघात किया गया है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की समस्याओं से उनका कोई लेना-देना नहीं है. प्रदेश में नौजवान, किसान और आम आदमी परेशान है. सूबे की कानून-व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अब चल नहीं रही है.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से बातचीत
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश में तीन इंजन की सरकार थी और अब यह सरकार पूरी तरह फेल हो गई तो प्रधानमंत्री जी ने चौथा इंजन गुजरात से भेजा है. एके शर्मा वीआरएस ले कर आए हैं और आते ही सरकार के चौथे इंजन हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से फेल हो चुकी है और यह इनका अंतिम कार्यकाल है.उत्तर प्रदेश की सियासत में असदुद्दीन ओवैसी के एंट्री को लेकर राजनीतिक चर्चाएं गरम हैं. इस बारे में सवाल पूछे जाने पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू स्पष्ट जवाब देने से बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और भारत में हजारों पार्टियां रजिस्टर्ड हैं और कोई भी आकर चुनाव लड़ सकता है. कांग्रेस पार्टी गरीबों की पार्टी है. देश में कांग्रेस मुद्दों पर आधारित राजनीति करती है. कांग्रेस पार्टी सड़क पर लड़कर संघर्ष कर रही है और कार्यकर्ता लगातार जेल जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में 2022 में हम सरकार बनाने जा रहे हैं.'कानून-व्यवस्था ध्वस्त, सरकार मस्त और जनता त्रस्त'कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि मौजूदा सरकार में केवल कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ता पर रोक है. उन्होंने कहा कि 1 साल के अंदर उन्हें प्रदेश सरकार ने 48 बार गिरफ्तार करवाया. 3 महीनों के भीतर उनके ऊपर 55 से अधिक मुकदमे भी लिखे गए हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के अंदर अपराधियों के लिए खुली छूट है. मुख्यमंत्री आवास के निकट पूर्व ब्लॉक प्रमुख की हत्या कर दी जाती है. प्रदेश के अंदर हर जिले में अनवरत अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है, सरकार मस्त है और जनता त्रस्त है.

पंचायत चुनाव पर अजय लल्लू ने क्या कहा

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस जिला पंचायत का चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगी. इसको लेकर ग्राम सभा की इकाई और न्याय पंचायत की इकाइयों का निर्माण किया जा रहा है. आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हम आज मुख्य विपक्षी दल के रूप में उत्तर प्रदेश में हैं. निश्चित रूप से अकेले दमखम पर कांग्रेस पार्टी 2022 में उत्तर प्रदेश के अंदर सरकार बनाएगी. सदन से लेकर सड़क तक कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता संघर्षरत हैं.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू राम मंदिर निर्माण में चंदे की बात पर कन्नी काटते दिखे. यह पूछे जाने पर कि राष्ट्रपति से लेकर तमाम लोग राम मंदिर निर्माण में चंदा दे रहे हैं क्या अजय कुमार लल्लू भी इस संदर्भ में चंदा देना चाहेंगे. इस सवाल का सीधा जवाब न देकर वह गोलमोल जवाब देने लगे. किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में हठधर्मिता अपना रही है. 120 से अधिक किसान अपनी जान गंवा चुके हैं और यह दूसरी ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह देश के अंदर मनमानी चीज लागू कर किसानों की जमीन को पट्टा कराया जाएगा.

जौनपुर: जिले में संगठन सृजन बैठक के तहत उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सोमवार को जौनपुर आए हुए हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार को जमकर घेरा और कहा कि सरकार और योगी आदित्यनाथ अब थक चुके हैं. उत्तर प्रदेश में जनता के साथ विश्वासघात किया गया है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की समस्याओं से उनका कोई लेना-देना नहीं है. प्रदेश में नौजवान, किसान और आम आदमी परेशान है. सूबे की कानून-व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अब चल नहीं रही है.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से बातचीत
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश में तीन इंजन की सरकार थी और अब यह सरकार पूरी तरह फेल हो गई तो प्रधानमंत्री जी ने चौथा इंजन गुजरात से भेजा है. एके शर्मा वीआरएस ले कर आए हैं और आते ही सरकार के चौथे इंजन हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से फेल हो चुकी है और यह इनका अंतिम कार्यकाल है.उत्तर प्रदेश की सियासत में असदुद्दीन ओवैसी के एंट्री को लेकर राजनीतिक चर्चाएं गरम हैं. इस बारे में सवाल पूछे जाने पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू स्पष्ट जवाब देने से बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और भारत में हजारों पार्टियां रजिस्टर्ड हैं और कोई भी आकर चुनाव लड़ सकता है. कांग्रेस पार्टी गरीबों की पार्टी है. देश में कांग्रेस मुद्दों पर आधारित राजनीति करती है. कांग्रेस पार्टी सड़क पर लड़कर संघर्ष कर रही है और कार्यकर्ता लगातार जेल जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में 2022 में हम सरकार बनाने जा रहे हैं.'कानून-व्यवस्था ध्वस्त, सरकार मस्त और जनता त्रस्त'कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि मौजूदा सरकार में केवल कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ता पर रोक है. उन्होंने कहा कि 1 साल के अंदर उन्हें प्रदेश सरकार ने 48 बार गिरफ्तार करवाया. 3 महीनों के भीतर उनके ऊपर 55 से अधिक मुकदमे भी लिखे गए हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के अंदर अपराधियों के लिए खुली छूट है. मुख्यमंत्री आवास के निकट पूर्व ब्लॉक प्रमुख की हत्या कर दी जाती है. प्रदेश के अंदर हर जिले में अनवरत अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है, सरकार मस्त है और जनता त्रस्त है.

पंचायत चुनाव पर अजय लल्लू ने क्या कहा

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस जिला पंचायत का चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगी. इसको लेकर ग्राम सभा की इकाई और न्याय पंचायत की इकाइयों का निर्माण किया जा रहा है. आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हम आज मुख्य विपक्षी दल के रूप में उत्तर प्रदेश में हैं. निश्चित रूप से अकेले दमखम पर कांग्रेस पार्टी 2022 में उत्तर प्रदेश के अंदर सरकार बनाएगी. सदन से लेकर सड़क तक कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता संघर्षरत हैं.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू राम मंदिर निर्माण में चंदे की बात पर कन्नी काटते दिखे. यह पूछे जाने पर कि राष्ट्रपति से लेकर तमाम लोग राम मंदिर निर्माण में चंदा दे रहे हैं क्या अजय कुमार लल्लू भी इस संदर्भ में चंदा देना चाहेंगे. इस सवाल का सीधा जवाब न देकर वह गोलमोल जवाब देने लगे. किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में हठधर्मिता अपना रही है. 120 से अधिक किसान अपनी जान गंवा चुके हैं और यह दूसरी ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह देश के अंदर मनमानी चीज लागू कर किसानों की जमीन को पट्टा कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.