ETV Bharat / state

मिट्टी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से किशोर की मौत, परिजनों ने लगाया जाम - absconding tractor driver

सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर में मिट्टी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी. बाद में आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम किया.

etv bharat
मिट्टी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से किशोर की मौत
author img

By

Published : Mar 20, 2022, 9:47 PM IST

जौनपुर. जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर में रविवार को मिट्टी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. बाद में आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर धरने पर बैठ गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर सड़क को किसी तरह से खुलवाया.

फिलहाल स्थानीय लोगों के अनुसार दोपहर में मिट्टी लदी ट्रैक्टर जैसे ही मंगदपुर गांव के पास पहुंचा था. ठीक उसी समय साइकिल चलाकर अवकेश शर्मा (14) ट्रैक्टर के पहिये से दब गया. पहिये के नीचे दबने से अवकेश ने घटनास्थल पर ही अपना दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ेंः ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार किशोर की मौत

घटना से नाराज गांव वाले और परिजन फरार ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर को सीज करने को लेकर पास ही सड़क पर धरने पर बैठ गए. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे सरायख्वाजा इंस्पेक्टर देवानंद रजक ने परिजनों को समझा-बुझाकर जामकर को खुलवाया.

मौके की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने किसी तरह से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इंस्पेक्टर देवानंद रजक ने इस मामले में कहा कि ट्रैक्टर को सीज कर लिया गया है. चालक की गिरफ्तारी की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

जौनपुर. जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर में रविवार को मिट्टी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. बाद में आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर धरने पर बैठ गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर सड़क को किसी तरह से खुलवाया.

फिलहाल स्थानीय लोगों के अनुसार दोपहर में मिट्टी लदी ट्रैक्टर जैसे ही मंगदपुर गांव के पास पहुंचा था. ठीक उसी समय साइकिल चलाकर अवकेश शर्मा (14) ट्रैक्टर के पहिये से दब गया. पहिये के नीचे दबने से अवकेश ने घटनास्थल पर ही अपना दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ेंः ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार किशोर की मौत

घटना से नाराज गांव वाले और परिजन फरार ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर को सीज करने को लेकर पास ही सड़क पर धरने पर बैठ गए. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे सरायख्वाजा इंस्पेक्टर देवानंद रजक ने परिजनों को समझा-बुझाकर जामकर को खुलवाया.

मौके की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने किसी तरह से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इंस्पेक्टर देवानंद रजक ने इस मामले में कहा कि ट्रैक्टर को सीज कर लिया गया है. चालक की गिरफ्तारी की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.