जौनपुर: एनआरसी और सीएए को लेकर कई संगठनों के एलान पर बुधवार को जौनपुर में भारत बंद का मिला-जुला असर दिखाई दिया. बहुजन क्रांति मोर्चा, भीम आर्मी, अखिल भारतीय मुस्लिम संगठन और उलेमा काउंसिल से लेकर बामसेफ जैसे संगठनों के आह्वान पर बुधवार को कई जगहों पर विरोध-प्रदर्शन के चलते पुलिस फोर्स तैनात रही. जिले में विरोध-प्रदर्शन कर रहे तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. मुस्लिम बहुल इलाकों में प्रदर्शन का मिला-जुला असर दिखाई दिया.
पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया
सीएए और एनआरसी का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को एक बार फिर कई संगठनों के भारत बंद के आह्वान पर जौनपुर में कई जगहों पर विरोध-प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शन से निपटने के लिए पुलिस सतर्क दिखाई दी. भीम आर्मी, बहुजन क्रांति दल, बहुजन मुक्ति मोर्चा, अखिल भारतीय उलेमा काउंसिल और बामसेफ जैसे दलों के आह्वान पर भारत बंद किया गया. शहर के शाही पुल से शुरू हुए विरोध प्रदर्शन को पुलिस ने जबरन शांत कराया. साथ ही 3 लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली थाना भेज दिया.
सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि भारत बंद का एलान करने वाले लोगों के चलते पूरी सतर्कता बरती जा रही है. जनता को किसी भी स्तर से परेशानी नहीं होने दी जाएगी.