जौनपुरः चर्चित हिस्ट्रीशीटर और अधिवक्ता योगेश यादव के हत्यारोपियों ने शुक्रवार को जिला कारागार में सरेंडर कर दिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए असलहा को बदलापुर थाना क्षेत्र के पट्टी दयाल गांव के बरामद किया है. वहीं, कोर्ट ने पुलिस को हत्यारोपियों की रिमांड दे दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सीओ बदलापुर शुभम तोदी ने बताया कि योगेश यादव की 12 दिसबंर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या करने वाले आरोपी उदित शर्मा पुत्र अवधेश शर्मा ने 16 दिसबंर को जौनपुर जिला कारागार में आत्मसमर्पण कर दिया था. वहीं, सुनील दुबे चंदौली में सरेंडर किया है. 23 दिसंबर को पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया है. बरामदगी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.
ये था मामलाः 12 दिसम्बर को रामजानकी तिराहे के पास घर से कुछ दूर पर हिस्ट्रीशीटर योगेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. योगश यादव बदलापुर नगर पंचायत के सरोखमपुर वार्ड 14 से सभासद था, जिस पर 24 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः ईंट से कुचलकर देवरानी की हत्या, जेठानी का भाई गिरफ्तार