ETV Bharat / state

जिला अस्पताल का डॉक्टर और दो नर्स संक्रमित, स्वास्थ्य कर्मियों को नहीं मिली पीपीई किट

author img

By

Published : Jul 21, 2020, 10:31 AM IST

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हाल ही में जिला अस्पताल का एक चिकित्सक समेत दो नर्सें संक्रमित पाई गईं थी. इसके बावजूद स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मियों को पीपीई किट उपलब्ध नहीं कराई गई.

jaunpur news
जौनपुर में स्वास्थ्य कर्मियों को नहीं मिली पीपीई किट.

जौनपुर: जिले में कोविड-19 संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. अब जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हो रहे हैं. जिला अस्पताल में पहले भी एक चिकित्सक समेत दो नर्सें संक्रमित पाई गईं थी, जिसके बाद जिला अस्पताल को सील कर दिया गया था.

सैनिटाइजेशन के बाद जिला अस्पताल दोबारा खोल दिया गया. सुरक्षा के लिहाज से इस समय जिला अस्पताल के गेट पर ही मरीजों की स्क्रीनिंग की जा रही है. हालांकि स्क्रीनिंग करने वाले स्वास्थ्य कर्मी खुद इन दिनों असुरक्षित हैं. स्क्रीनिंग करने वाले कर्मचारियों के पास न तो पीपीई किट है और न ही N-95 मास्क. अस्पताल गेट पर स्क्रीनिंग कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि इन दिनों पीपीई किट केवल कोरोना अस्पताल में तैनात कर्मियों को ही मिल रही है.

जौनपुर में स्वास्थ्य कर्मियों को नहीं मिली पीपीई किट.
जनपद में बीते 12 घंटों में 63 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस प्रकार से जिले में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 975 पहुंच गई है. हाल ही में जिला अस्पताल में एक चिकित्सक समेत दो नर्स भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी. इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही जारी है. जिला अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को पीपीई किट नहीं मिल पा रही है, जबकि कोरोना हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मियों को पीपीई किट मिलनी चाहिए. ऐसे में स्वास्थ्य कर्मियों के संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है.कोरोना हेल्प डेस्क पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी शेरू जिला अस्पताल आने वाले मरीजों की स्क्रीनिंग का काम करते हैं. वह बताते हैं कि इन दिनों उनको पीपीई किट नहीं मिल रही है, जबकि शुरुआती दिनों में पीपीई किट मिलती थी.

जौनपुर: जिले में कोविड-19 संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. अब जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हो रहे हैं. जिला अस्पताल में पहले भी एक चिकित्सक समेत दो नर्सें संक्रमित पाई गईं थी, जिसके बाद जिला अस्पताल को सील कर दिया गया था.

सैनिटाइजेशन के बाद जिला अस्पताल दोबारा खोल दिया गया. सुरक्षा के लिहाज से इस समय जिला अस्पताल के गेट पर ही मरीजों की स्क्रीनिंग की जा रही है. हालांकि स्क्रीनिंग करने वाले स्वास्थ्य कर्मी खुद इन दिनों असुरक्षित हैं. स्क्रीनिंग करने वाले कर्मचारियों के पास न तो पीपीई किट है और न ही N-95 मास्क. अस्पताल गेट पर स्क्रीनिंग कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि इन दिनों पीपीई किट केवल कोरोना अस्पताल में तैनात कर्मियों को ही मिल रही है.

जौनपुर में स्वास्थ्य कर्मियों को नहीं मिली पीपीई किट.
जनपद में बीते 12 घंटों में 63 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस प्रकार से जिले में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 975 पहुंच गई है. हाल ही में जिला अस्पताल में एक चिकित्सक समेत दो नर्स भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी. इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही जारी है. जिला अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को पीपीई किट नहीं मिल पा रही है, जबकि कोरोना हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मियों को पीपीई किट मिलनी चाहिए. ऐसे में स्वास्थ्य कर्मियों के संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है.कोरोना हेल्प डेस्क पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी शेरू जिला अस्पताल आने वाले मरीजों की स्क्रीनिंग का काम करते हैं. वह बताते हैं कि इन दिनों उनको पीपीई किट नहीं मिल रही है, जबकि शुरुआती दिनों में पीपीई किट मिलती थी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.