जौनपुर: जनपद में पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है. वहीं बारिश के वजह से गोमती नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है. जिले में गोमती इन दिनों अपने विकराल रूप में बह रही हैं. आलम यह है कि चंदवक और दानगंज क्षेत्र के आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में गोमती नदी का पानी घुस चुका है.
लगातार हो रही बारिश से बढ़ा नदियों का जलस्तर
पिछले दो दिन से हो रही भारी बारिश के चलते जनपद में तबाही मची हुई है. पूरे जिले में दर्जन भर से ज्यादा जर्जर मकान धराशाई हो चुके हैं तो वहीं इस बारिश की वजह से गोमती नदी का जलस्तर भी काफी तेजी से बढ़ रहा है. जौनपुर में गोमती के विकराल रूप को देखकर तटीय इलाकों के गांव में दहशत का माहौल है. वहीं बारिश के लगातार होने की वजह से लोगों तक प्रशासन को पहुंचने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
गांवों में घुसा बाढ़ का पानी
गोमती नदी के बढ़ते जलस्तर की वजह से आधा दर्जन गांवों में घुसे पानी से प्रभावित लोगों तक सहायता पहुंचाना भी मुश्किल साबित हो रहा है. वहीं लोग ऊंचे स्थानों पर अपने सामान को लेकर पहुंच रहे हैं, जिससे कि बाढ़ के नुकसान से बचा जा सके. दूसरी ओर प्रशासन राहत बचाव कार्य की तैयारियों में लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें:-अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि परिसर के आस-पास पूर्ण प्रतिबंधित होगा मांस-मदिरा
गोमती नदी के बढ़ते जलस्तर पर बराबर नजर रखी जा रही है. वहीं प्रभावित लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.
-अरविंद मल्लप्पा बंगारी, जिलाधिकारी, जौनपुर