जौनपुर: जिले में बीते एक हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण अब नदियों के जलस्तर में उफान देखा जा रहा है. पिछले कई दिनों से बारिश का प्रतिशत अच्छा रहा है. जिले में गोमती नदी शहर के बीचो-बीच बहती है. इस नदी के जलस्तर में बीते कई दिनों से तेजी देखी जा रही है. 24 घंटे के भीतर 1 फीट तक नदी के जलस्तर में तेजी देखने को मिली है.
वहीं जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे रहने वाले तटीय इलाकों के गांव में अब चिंता बढ़ने लगी है. जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने अभी तक कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. इस बार मानसून समय से पहले आ जाने की वजह से बारिश का क्रम लगातार चल रहा है. इस बारिश से जहां नदियों का जलस्तर बढ़ा है, तो वहीं किसान भी खुशहाल दिख रहे हैं.
धान की रोपाई में जुटे किसान
प्रदेश में इस बार मानसून निर्धारित समय से पहले ही आ गया है. जिले में मानसून आने के कारण बीते 10 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस बार हो रही अच्छी बारिश की वजह से जनपद में किसान फसलों की बुवाई जल्दी कर रहे हैं. सभी किसान धान की रोपाई में जुट गए हैं.
तटीय इलाकों की चिंता बढ़ी
वहीं जनपद में बहने वाली प्रमुख नदी सई और गोमती के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है. जनपद में सई और गोमती दोनों ही नदियां बड़े भूभाग को प्रभावित करती हैं. इस वजह से नदियों के बढ़ते जलस्तर ने शहरी लोगों की चिंता में डाल दिया है. जलस्तर बढ़ने से नदी के किनारे रहने वाले तटीय इलाकों के गांव में अब चिंता बढ़ने लगी है.
24 घंटे के भीतर 1 फीट तक बढ़ोतरी
जिले में बहने वाली गोमती नदी के जलस्तर में 24 घंटे के भीतर 1 फीट तक बढ़ोतरी देखने को मिली है. अभी तक प्रशासन इन नदियों के बढ़ते जलस्तर पर किसी भी तरीके का अलर्ट जारी नहीं किया है.