जौनपुर : सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया. पीड़ितों का कहना है कि आग लगने से करीब दो से ढाई लाख रुपये की नगदी और घर का सामान जलकर खाक हो गया.
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मल्हनी बाजार में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई, जिससे घर में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को फोन किया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया.
पीड़िता शीला का कहना है कि हम दूसरे रूम में थे, जब धुंआ निकलने देखा तो दौड़कर गेट खोला तो पता चला कि सिलेंडर फटने से आग लगी थी. जिससे घर में रखे दो लाख रुपये जलकर खाक हो गए.
वहीं पुलिस अधीक्षक संजय राय ने बताया की सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र में एक गैस सिलेंडर फटने की एक सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को बुलाया और समय रहते आग पर काबू पा लिया.