जौनपुर: मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र में खेत में ट्रैक्टर ले जाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान जमकर लाठी-डंडे और गड़ासे चले. इस घटना में 1 की मौत हो गई जबकि नौ घायल हो गए. घायलों में 3 की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
क्या है पूरा मामला-
- मामला मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के तुलापुर गांव का है.
- यहां खेत में ट्रैक्टर ले जाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए.
- दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुई.
- मारपीट के दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और गड़ासा चले.
- घटना में दो पक्ष से 10 लोग घायल हो गए.
- घायलों को आनन-फानन में सीएचसी मछलीशहर लाया गया.
- गंभीर रूप से घायल चार लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
- जिला अस्पताल में उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई.
- अन्य घायलों में तीन का जिला अस्पताल और 6 का मछलीशहर सीएचसी में उपचार चल रहा है.
- दोनों तरफ से दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: ...कैसे होगा मरीजों का इलाज जब शाम होते ही CHC में लटक जाता है ताला
तुलापुर में मारपीट हुई थी, जिसमें 10 लोग घायल हुए हैं. घायलों को सीएचसी मछलीशहर लाया गया था. घायलों में चार की हालत गम्भीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. शेष लोगों का उपचार चल रहा है.
-अमरेंद्र अग्रहरि, डॉक्टर, सीएचसी मछलीशहर