ETV Bharat / state

जौनपुरः सड़क निर्माण के दौरान हुई जमकर मारपीट, जिला पंचायत सदस्य सहित 2 घायल - जौनपुर आज की खबर

जौनपुर में सड़क निर्माण के दौरान भीम आर्मी के जिला पंचायत सदस्य और कोटेदार के बीच रास्ते को लेकर मारपीट हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस नें दोनों पक्षों से घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

etv bharat
जौनपुर में सड़क निर्माण के दौरान दो पक्षों में मारपीट
author img

By

Published : Jul 10, 2022, 3:25 PM IST

जौनपुरः जनपद के मीरगंज थाना क्षेत्र के करिया गांव में बीती रात पीडब्ल्यूडी के सड़क निर्माण के दौरान मिट्टी उठाने को लेकर विवाद में भीम आर्मी के जिला पंचायत और कोटेदार के बीच मारपीट हो गई. जिसमें दोनों लोग घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया है. इस मामले में पुलिस ने कहा कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के अनुसार मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के करियांव गांव में बीती देर रात शनिवार की है. जहां भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं और दूसरे पक्ष के पवन के कई महिनों से तनाव चला आ रहा है. इन दोनों पक्षों में कई बार मारपीट व गोली भी चल चुकी है. जिस पर अभी मुकदमा चल रहा है.

इस दौरान जहां PWD के सड़क निर्माण के दौरान रास्ते से मिट्टी उठाने के विवाद में जिला पंचायत सदस्य राहुल कुमार (28) और दूसरे पक्ष से पवन सिंह (32) के बीच फिर कहासुनी हो गई. इसके बाद दोनों लोगों में मारपीट और गोली चलने की सूचना पुलिस को दी गई. गोली चलने की सूचना पर थानाध्यक्ष मीरगंज बृजेश कुमार गुप्ता पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गये. थानाध्यक्ष ने बताया की रास्ते के विवाद में दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी. जिसमें दो लोग घायल हुए हैं. दोनों पक्षों से मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. लेकिन गोली चलने की सूचना सिर्फ अफवाह है.

यह भी पढ़ें-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर स्लीपर बस पलटी, 15 से अधिक यात्री घायल

इस घटना के संबंध में सीओ मछली शहर अतर सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान मिट्टी उठाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है. इसमें फायरिंग की सूचना भी आ रही थी. लेकिन पुलिस की जांच में जिला पंचायत सदस्य और कोटेदार के बीच कहासुनी के दौरान मारपीट हो गई थी. जिसमें दोनों पक्षों से 2 लोग घायल बताए गए हैं. फिलहाल राहुल को ज्यादा चोटें आई हैं. जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. जबकि दूसरे पक्ष से भी घायल होने की सूचना है. फिलहाल इस मामले में स्थानीय पुलिस को तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

जौनपुरः जनपद के मीरगंज थाना क्षेत्र के करिया गांव में बीती रात पीडब्ल्यूडी के सड़क निर्माण के दौरान मिट्टी उठाने को लेकर विवाद में भीम आर्मी के जिला पंचायत और कोटेदार के बीच मारपीट हो गई. जिसमें दोनों लोग घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया है. इस मामले में पुलिस ने कहा कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के अनुसार मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के करियांव गांव में बीती देर रात शनिवार की है. जहां भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं और दूसरे पक्ष के पवन के कई महिनों से तनाव चला आ रहा है. इन दोनों पक्षों में कई बार मारपीट व गोली भी चल चुकी है. जिस पर अभी मुकदमा चल रहा है.

इस दौरान जहां PWD के सड़क निर्माण के दौरान रास्ते से मिट्टी उठाने के विवाद में जिला पंचायत सदस्य राहुल कुमार (28) और दूसरे पक्ष से पवन सिंह (32) के बीच फिर कहासुनी हो गई. इसके बाद दोनों लोगों में मारपीट और गोली चलने की सूचना पुलिस को दी गई. गोली चलने की सूचना पर थानाध्यक्ष मीरगंज बृजेश कुमार गुप्ता पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गये. थानाध्यक्ष ने बताया की रास्ते के विवाद में दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी. जिसमें दो लोग घायल हुए हैं. दोनों पक्षों से मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. लेकिन गोली चलने की सूचना सिर्फ अफवाह है.

यह भी पढ़ें-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर स्लीपर बस पलटी, 15 से अधिक यात्री घायल

इस घटना के संबंध में सीओ मछली शहर अतर सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान मिट्टी उठाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है. इसमें फायरिंग की सूचना भी आ रही थी. लेकिन पुलिस की जांच में जिला पंचायत सदस्य और कोटेदार के बीच कहासुनी के दौरान मारपीट हो गई थी. जिसमें दोनों पक्षों से 2 लोग घायल बताए गए हैं. फिलहाल राहुल को ज्यादा चोटें आई हैं. जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. जबकि दूसरे पक्ष से भी घायल होने की सूचना है. फिलहाल इस मामले में स्थानीय पुलिस को तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.